दलितों को मरने के बाद भी नहीं मिलती दो गज जमीन: सिंधिया

भिंड़, मप्र के भिंड जिले के गोहद में लोहरी का पुरा गांव में दबंगों द्वारा श्मशान में बुजुर्ग का अंतिम संस्कार ना करने वाले मामले में पुलिस ने कार्यवाई की है। पुलिस ने अंतिम संस्कार ना करने वाले देने वाले दबंगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दबंगों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट में केस दर्ज किया है। इसके साथ ही पुलिस ने दबंगों द्वारा उस जमीन पर उगा रखी गेहूं की फसल को भी नष्ट करा दिया और उस पर जेसीबी से खुदाई कर श्मशान की सीमा तय कर दी है।
गोहद एसडीएम डॉ.यूनुस कुरैशी और एसडीओपी प्रवीण अष्ठाना ने इस मामले मे कार्रवाई की। दबंगों के इस अत्याचार पर शिवराज सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कांग्रेस सांसद ज्योतिदित्य सिंधिया ने कहा है कि प्रदेश में पहले तो दलितों के साथ भेदभाव होता ही है,लेकिन अब तो मरने के बाद भी उन्हें दो गज की जमीन भी नसीब नहीं हो पा रही है। ये है भाजपा का साथ और भाजपा का विकास। प्रदेश में भाजपा के राज में दलित को जमीन भी नहीं मिल पा रही है,कि उसका अंतिम संस्कार किया जा सके। दरअसल,सिंधिया ने सोशल मीडिया के माध्यम से इस पूरे घटना पर नाराजगी जाहिर करते हुए भाजपा पर जमकर हमले बोला है।सिंधिया ने ट्वीट कर कहा है कि कि ये है भाजपा का सबका साथ-सबका विकास,जहां जीवित दलित के साथ तो भेदभाव होता ही है,मृत्यु के बाद भी दो गज ज़मीन भाजपा के राज में मयस्सर नहीं होती है।
गौरतलब है कि लोहरी का पुरा में लंबी बीमारी के बाद लालसिंह के पिता कप्तान वाल्मिकी (60) की मौत शनिवार-रविवार रात को ग्वालियर अस्पताल में हो गई थी। जिसके बाद परिजन अंतिम संस्कार करने श्मशान पहुंचे तो कुछ दबंग लोगों ने उन्हें वह अंतिम संस्कार करने मना कर भाग दिया। इसके बाद मजबूरी में मृतक के परिजन ने घर के दरवाजे पर ही अंतिम संस्कार किया गया। मृतक के पुत्र लालसिंह का कहना है कि मृतक का शव अधिक समय तक रखा नहीं जा सकता इसलिए घर के दरवाजे पर चिंता सजाकर मुखाग्नि दी गई। हालांकि घटना की जानकारी मिलने पर गोहद एसडीएम ने एंडोरी थाना प्रभारी और राजस्व अधिकारियों को पड़ताल के लिए भेजा था। एसडीएम का कहना था कि पीड़ित परिजन को भी बुलाया है,जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके मुताबिक आगे दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *