कुलभूषण की मां और पत्नी वापस लौटे सुषमा से मिला जाधव परिवार, तीन घंटे चली मुलाकात

नई दिल्ली, करीब दो सालों से पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को मिलकर उनकी मां और पत्नी सोमवार को ही इस्लामाबाद से भारत लौट आई। मंगलवार को उन्होंने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निवास स्थान पर मुलाकात की। फिलहाल उनके बीच क्या बातचीत हुई, इसके बारे में जानकारी नहीं है।लेकिन यह सच हैं कि जाधव के माता-पिता और पत्नी सुषमा को मिलने पहुंचे। इस मुलाकात के दौरान विदेश सचिव एस.जयशंकर और विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार भी वहां मौजूद रहे।बता दें कि पाकिस्तान ने दुनिया को दिखाने के लिए जाधव की मां और पत्नी से मुलाकात तो करा दी लेकिन यह सिर्फ रस्मी मुलाकात ही थी। शीशे की दीवार के उस पार जाधव को बैठाकर फोन से बात करा पाकिस्तान अपनी पीठ खुद थपथपा रहा है। पाकिस्तान ने इतनी भी इजाजत नहीं दी कि एक मां अपने बेटे को गले लगा सके और पत्नी अपने पति को छू सके। पाकिस्तान ने मानवता के सभी मापदंडों की अवहेलना की। इतना ही नहीं मुलाकात से पहले जाधव की पत्नी और मां के कपड़े तक बदलवाए गए। इस मुलाकात पर अब सवाल खड़े हो गए हैं कि आखिर पाकिस्तान को किस बात का डर था कि उसने इस तरह की हरकत की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *