नई दिल्ली,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मैजेंटा लाइन मेट्रो के उद्घाटन के बाद देश को क्रिसमस की बधाई दी और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी और पं. मदन मोहन मालवीय को भी याद किया। उन्होंने कहा कि योगी कह रहे थे कि कोई प्रधानमंत्री जब किसी राज्य में जाता है, तो लोग बहुत खुश होते हैं, लेकिन मैं तो अपने ही राज्य में आया हूं।
उन्होंने कहा कि आज पूरा विश्व क्रिसमस मना रहा है। यह भगवान यीशु के जन्म का पर्व है। आज दो भारत रत्नों का भी जन्म दिन है, अटल बिहारी वाजपेयी और मदनमोहन मालवीय जी का। उन्होंने कहा, मैं अपने राज्य में आया हूं। उत्तर प्रदेश ने गोद लेकर मेरा लालन पालन किया और मुझे नया दायित्व दिया। बनारसवासियों ने मुझे सांसद बनाया। उत्तर प्रदेश के 22 करोड़ लोगों ने देश को स्थिर सरकार देने में बड़ी भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि आज के युग में मेट्रो आ गई। इसमें करोड़ रुपये की लागत लगती है। ये व्यवस्थाएं दूरगामी होती हैं। 2022 तक पेट्रोलियम की मांग और बढ़ने वाली है। हम चाहते हैं कि जो हम बाहर से तेल मांगते हैं, उसमें कुछ कमी करें, देश का धन हम बचाएं। इसका लाभ हमें आने वाले समय में मिलेगा। उन्होंने कहा, देश में सपन्नता बहुत है, लेकिन इससे जनता को दूर रखा गया। अब प्राथमिकता बदली है और आने वाले समय में इसका फायदा होगा। दो मेगावाट बिजली सोलर से उत्पन्न होगी, जो मेट्रो के खर्च को कम करने में फायदेमंद होगी। मैं चाहता हूं कि हर आदमी सार्वजनिक वाहनों का ज्यादा इस्तेमाल करे। उन्होंने कहा कि हम अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन को गुड गवर्नेंस के रूप में मनाते हैं। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की शुरुआत अटल जी ने ही किया था। शेरशाह सूरी के बाद वाजपेयी जी ने पूरे देश को सड़क से जोड़ने का काम शुरू किया था। मेट्रो का सपना भी उन्हीं ने ही देखा था।
मोदी ने मेट्रो में किया सफर:-
मोदी ने मैजेंटा लाइन का उद्घाटन ही नहीं किया, उसकी पहली सवारी भी की। उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल रामनाइक भी मौजूद थे। मैजेंटा लाइन के पहले चरण में नोएडा के बोटेनिकल गार्डन से दक्षिण दिल्ली के कालकाजी तक मेट्रो दौड़ेगी। योगी ने कहा कि हम कानपुर और आगरा में नई मेट्रो लाइन शुरू करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेट्रो की मजेंटा लाइन नोएडा और ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के विकास के सपनों को साकार करने के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा।
अब 19 मिनट में होगा सफर पूरा:-
दिल्ली मेट्रो की मैजेंटा लाइन के 12.64 किलोमीटर के इस हिस्से में कुल नौ स्टेशन, बोटेनिकल गार्डन, ओखला बर्ड सैंक्चुअरी, कालिंदी कुंज, जसोला विहार शाहीन बाग, ओखला विहार, जामिया मिल्लिया इस्लामिया, सुखदेव विहार, ओखला एनएसआईसी तथा कालका मंदिर होंगे। अब तक किसी भी यात्री को बोटेनिकल गार्डन से कालकाजी आने के लिए पहले ट्रेन पकड़कर 10 स्टेशन पार करते हुए लगभग 29 मिनट की यात्रा के बाद मंडी हाउस पहुंचना पड़ता था और फिर मेट्रो बदलकर लगभग 28 मिनट की यात्रा में 10 और स्टेशन पार करने पड़ते थे। इस पूरी यात्रा में कुल 52 मिनट खर्च होते थे अब सफर सिर्फ 19 मिनट का रह जाएगा।