सतना,सतना जिले में डकैतों ने दो शिक्षकों का अपहरण कर लिया है। पुलिस शिक्षकों की तलाश कर रही है, लेकिन अब तक कोई सबूत नहीं मिल पाया है। यह शिक्षक शनिवार की शाम थरपहाड़ मिडिल स्कूल से लौट रहे थे तभी बीच रास्ते में उनका अपहरण कर लिया गया। शिक्षकों के नाम फूल सिंह मरकाम और पुष्पेंद्र बताये जा रहे हैं। इस घटना को लेकर नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने शिवराज सरकार पर सवाल उठाये है। उन्होंने सीएम शिवराज के उस दावे पर भी सवाल खड़े किए जिसमें उन्होंने कहा था कि इस प्रदेश में डकैत रहेंगें या शिवराज। अजय सिंह ने सोशल मीडिया के माध्यम से इस घटना पर सवाल खड़े किए है और शिवराज सरकार पर निशाना साधा है। पुलिस ने डकैतों व अपहर्ताओं की तलाश में सती अनुसुईया, थर पहाड़ , गुप्त गोदावरी, सहित आस पास के जंगलों में कॉम्बिंग तथा सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है। बताया जा रहा है कि रजौआ गैंग ने इस वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस का मानना कि स्थानीय बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया है। उन्हें तलाशने के लिए पूरे इलाके मे सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है। घटना के बाद से ही पूरे पुलिस प्रशासन पर सवाल उठ रहे है। गौरतलब है कि चित्रकूट चुनाव के दौरान मझगवां में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि अब चित्रकूट में डकैत रहेंगे या शिवराज। जिस तरह मैंने चंबल से डकैतों का सफाया कर दिया है, उसी तरह अब चित्रकूट से भी डकैतों का सफाया कर दूंगा।