अलगाववादी नेता आसिया अंद्राबी हुई रिहा

श्रीनगर,पाकिस्तान में सोमवार को भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को उनके परिवार से मिलने दिया गया है। वहीं दूसरी तरफ भारत में सोमवार को जम्मू-कश्मीर में अलगाववादी संगठन ‘दुख्तरान-ए-मिल्लत’ की प्रमुख आसिया अंद्राबी को जेल से रिहा कर दिया गया। उनके साथ उनकी साथी सोफ़ी फेहमीदा को भी रिहा किया गया है। दो दिन पहले ही अंद्राबी को कोर्ट के बाहर से हिरासत में लिया गया था। पुलिस ने उन्हें 2010 में दायर एक केस के आधार पर गिरफ्तार किया था। जिसके बाद सोमवार को उन्हें श्रीनगर सेंट्रल जेल से रिहा कर दिया गया है। अंद्राबी को इस साल मई में जनसुरक्षा एक्ट को तोड़ने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद हाईकोर्ट के आदेश पर उन्हें सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया गया था।
बता दें कि तथाकथित जासूसी के आरोप में पाकिस्तान की जेल में बंद कुलभूषण जाधव को आज 21 महीने बाद अपने परिवार से मिलने की इजाजत दी गई है। उनसे मिलने उनकी मां और पत्नी इस्लामाबाद पहुंची हैं,वहां पाकिस्तान विदेश मंत्रालय में उनकी मुलाकात हुई। 54 वर्षीय आसिया पाकिस्तान का समर्थन करने वाली अलगाववादी नेता हैं। पूर्व में पाकिस्तानी झंडा लहराते हुए आसिया की तस्वीरें सामने आ चुकी हैं। इसके अलावा मुंबई हमले का मास्टरमाइंड हाफिज सईद भी एक रैली में फोन पर आसिया से संपर्क करने की बात मान चुका है। बीते साल 9 जुलाई को हिजबुल मुजाहिद्दीन कमांडर बुरहान वानी के सुरक्षा बलों के साथ एनकाउंटर में मारे जाने के बाद से ही अलगाववादी नेता उकसाऊ बयान देने वालों में आसिया अंद्राबी भी शामिल थीं। भूमिगत रहते हुए भी आसिया ने लगातार भड़काऊ बयान दिए थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *