खजुराहो की कनेक्टिविटी बेहतर होना जरुरी – जैकी श्रॉफ

खजुराहो,अभिनेता जैकी श्रॉफ का कहना है की खजुराहो एक स्प्रिचुअल प्लेस है दुनिया में ऐसा कोई कोना नहीं है जो खजुराहो की जगह ले सकें। यहां का अध्यात्म और इतिहास अपने आप में बहुत कुछ बयां करता है कमी सिर्फ यहां की कनेक्टिविटी में है जिससे लोग यहां आसानी से आ जा सके पत्रकारों के जवाब में अगर मेरे बोलने और लिखने में इतनी वैल्यू है तो मैं जरूर सरकार को लिखूंगा कि यहां की कनेक्टिविटी बढ़ सके साथ ही कहा कि कोई भी यहां शॉर्ट फिल्म बनाएं और अगर मेरे थोपड़े की जरूरत है तो मैं जरूर उसके साथ काम करूंगा और खजुराहो और फिल्म फेस्टिवल, टूरिज्म को प्रमोट करने में भागीदारी करूंगा अपने जीवन से बुरे गुजरे हुए दौर का भी उल्लेख किया कि मैंने वह जमाना देखा है जब मैं पाखाने के लिए मैं लाइन में खड़ा हुआ करता था।
पत्रकारों के सवालों के जवाब में कहा कि पलटन मेरी आगामी फिल्म रहेगी अपने जीवन की सबसे करीब फिल्म पत्रकार के सवाल पर कहा कि किंग अंकल मेरी जीवन की सबसे करीब फिल्म है। पत्रकार के सवाल पर जवाब देते हुए कहा माधुरी दीक्षित जी ऐसी कलाकार है जो अभिनय के हर किरदार को आसानी से निभा लेती है। पत्रकार के सवाल से की कौन सी ऐसी फ़िल्में जो आप करना चाहते थे जवाब में मदर इंडिया जिसमें सुनील दत्त का रोल और एक्टर मैं देवदत्त साहब मेरे बहुत ही करीब रहे। सवाल खजुराहो फिल्म फेस्टिवल आपने भागीदारी की लोगों का रिएक्शन देखकर आप इसकी सफलता का क्या पैमाना नापेंगे जवाब में खजुराहो फिल्म फेस्टिवल के 3 वर्ष में जो जड़े जमाई हैं उन जड़ो में आप पानी डालते हैं ? या कुछ और डालते हैं ? यह महत्वपूर्ण है जहां तक मैं फिल्म फेस्टिवल के बारे में इतना ही कहूंगा इस फेस्टिवल से यहां के लोगों को और टूरिज्म को काफी फायदा होगा जिससे खजुराहो की अलग पहचान होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *