सुपर हिट साबित होगी सलमान की फिल्म ‘टाइगर ज़िंदा है’

मुंबई,सलमान खान और केटरीना कैफ की फिल्म ‘टाइगर ज़िंदा है’ को अच्छी ओपनिंग मिली है। इस फिल्म को भारत में करीब 80 प्रतिशत बुकिंग के साथ ओपनिंग मिली है। इसका मतलब यह है कि यह फिल्म धमाकेदार कमाई करने वाली है। फिल्म को समीक्षकों ने भी अच्छा बताया है। इस फिल्म ने पहले दिन 35 से 38 करोड़ के आसपास कमाई की है। हालांकि अभी कमाई के फाइनल आंकड़े नहीं आ पाए हैं। पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड शाहरूख खान की फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ के पास है, जिसने 44.97 करोड़ की कमाई की थी। अब फाइनल आंकड़े आने के बाद ही पता चलेगा कि सलमान किंग खान का रिकॉर्ड तोड़ पाए या नहीं। यह फिल्म भारत में कुल 46 सौ स्क्रीन और विदेशों में 11 सौ स्क्रीन पर रिलीज हुई है। इस तरह यह फिल्म 57 सौ स्क्रीन पर रिलीज हुई है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह फिल्म कमाई के कई सारे रिकॉर्ड्स तोड़ेगी। फिल्म को विदेशों में भी अच्छी ओपनिंग मिली है। फिल्म ने ऑस्ट्रेलिया में पहले दिन 1.01 करोड़, तो न्यूजीलैंड में 38.54 लाख रुपए की कमाई की है। फिल्म ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में भी धमाकेदार कमाई की है। यहां फिल्म ने पहले दिन 6.08 करोड़ रुपए की कमाई की है। बता दें कि ‘एक था टाइगर’ में सलमान-केटरीना की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था। अब जब एक बार फिर यह जोड़ी साथ को साथ में देखकर फैंस बहुत उत्साहित हैं।
बता दें कि यह फिल्म ‘एक था टाइगर’ का सीक्वल है। ‘एक था टाइगर’ का डायरेक्शन कबीर खान ने किया था, जबकि ‘टाइगर जिंदा है’ के निर्देशन की कमान सलमान की सुपरहिट फिल्म ‘सुल्तान’ के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने संभाली है। इसे यशराज फिल्मस ने प्रोड्यूस किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *