मुंबई, कंगना रनौत ने कहा है कि विवादों से उनकी कमर्शियल वैल्यू में कमी आई है। एक इंटरव्यू में कंगना ने कहा है कि ‘ऑफर्स कम नहीं हुए हैं लेकिन मेरी कमर्शियल वैल्यू में कमी आई है। विज्ञापनों की कमी है और मेरी कमाई भी कम हो गई है। अपना प्रॉडक्शन हाउस खोलने के प्लान को अभी टालना पड़ा है। हालांकि, मैंने तीन फिल्में साइन की हैं, मनाली में एक खूबसूरत घर है, पाली हिल में एक ऑफिस है और मैं हावर्ड जा रही हूं। मुझे अब भी कम न समझा जाए।’ कंगना बॉलिवुड की उन अभिनेत्रियों में से हैं जो अपनी बात को बिना डरे, बड़ी ही बेबाकी से रखती हैं। इसी सिलसिले में साल 2017 कंगना के लिए काफी विवादों भरा रहा। इस साल उन्होंने बॉलिवुड के कई बड़े नामों के खिलाफ कई विवादास्पद बातें बोलीं। इनमें रितिक रोशन, करण जौहर और आदित्य पंचोली जैसे नाम भी शामिल हैं। अब कंगना ने 2017 में खड़े किए गए इन विवादों के कारण उनपर पड़े असर के बारे में बताया है। गौरतलब है कि इन दिनों कंगना इन विवादों से दूर अपनी आने वाली फिल्म ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ पर ध्यान दे रही हैं।