भुवनेश्वर, ब्राह्मण समुदाय के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने को लेकर ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कृषि मंत्री दामोदर राउत को बर्खास्त कर दिया। यहां संवाददाताओं से पटनायक ने कहा कि वह किसी भी जाति, पंथ और धर्म के ख्रिलाफ अपमानजनक टिप्पणी के सख्त खिलाफ हैं। इसीलिए डॉ़ राउत को उनकी टिप्पणी के कारण मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने का निर्णय लिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने राज्यपाल एस सी जमीर को पत्र भेजकर डॉ राउत की बर्खास्तगी को मंजूर करने की सिफारिश की है। गौरतलब है कि डॉ राउत ने गत 18 दिसंबर को मल्कानगिरी में एक समारोह में कहा था कि आदिवासी कभी भी भीख नहीं मांगते लेकिन ब्राह्मण भीख मांगते हैं। इस टिप्पणी के विरोध में ब्राह्मणों ने डॉ राउत के गृह जिले जगतसिंघपुर में उनके सभी पारिवारिक कार्यक्रमों के बहिष्कार की भी घोषणा की है। इतना ही नहीं, पूरे राज्य में ब्राह्मणों ने व्यापक विरोध किया। ब्राह्मणों ने राज्य के विभिन्न स्थानों पर विरोध प्रदर्शन करके असंतोष जाहिर किया।