मुंबई। निजी क्षेत्र की विमानन कंपनी जेट एयरवेज ने नए साल के मौके पर 1,001 रुपए के आधार किराए के साथ इकनॉमी श्रेणी का एक तरफा टिकट बुक कराने की पेशकश की घोषणा की है। घरेलू उड़ानों में इकनॉमी श्रेणी के आधार किराए पर कंपनी 10 प्रतिशत की और बिजनेस श्रेणी में 15 प्रतिशत तक की छूट दे रही है। जेट एयरवेज ने एक बयान में कहा कि 11 दिन की इस टिकट बिक्री के लिए बुकिंग 23 दिसंबर से दो जनवरी के बीच कराई जा सकती है। इसके लिए यात्रा अवधि 15 जनवरी 2018 से शुरु होगी। यह छूट 44 घरेलू उड़ानों पर लागू होगी। योजना के तहत एक तरफ की उड़ान का इकनॉमी श्रेणी में आधार किराया 1,001 रुपए होगा।