लखनऊ,चीनी मिल, पीलीभीत द्वारा वर्ष 2014-15 में गन्ना आपूर्ति नीति के विरूद्ध किसानों की भू-जोत से अधिक गन्ना क्षेत्रफल दर्शाने, डबल सट्टा चलाने एवं अनियमित रूप से फर्जी समिति पर्चियों पर तौल कराने की शिकायतों की अपर गन्ना आयुक्त (शोध एवं समन्वय) से करायी गयी। जांच रिपोर्ट में चीनी मिल से सांठ-गांठ करके कतिपय कृषकों को अनुचित लाभ पहुॅचाने एवं चीनी मिल द्वारा बरती गयी अनियमितताओं के संज्ञानित होने पर चीनी मिल के विरूद्ध विधिक कार्यवाही न करने एवं उच्चाधिकारियों को अवगत न कराने के दोषी पाये जाने पर वशी अहमद, विशेष सचिव से स्पष्टीकरण मांगा गया। वशी अहमद, विशेष सचिव का स्पष्टीकरण संतोषजनक न पाये जाने एवं प्रारम्भिक जांच रिपोर्ट में आरोप सिद्ध पाये गये। वशी अहमद, विशेष सचिव का स्थानान्तरण गन्ना समिति, पीलीभीत से गन्ना समिति, नवाबगंज, जनपद-गोण्डा में माह अगस्त 2017 में किया गया था, किन्तु वशी अहमद द्वारा चार माह व्यतीत हो जाने के उपरान्त भी आदेशों का अनुपालन नहीं किया गया। उपरोक्त बरती गयी अनियमितताओं हेतु दोषी पाये जाने एवं स्थानान्तरण आदेश का अनुपालन न करने को गम्भीरता से लेते हुए वशी अहमद,तत्कालीन विशेष सचिव, सहकारी गन्ना समिति, पीलीभीत को गन्ना आयुक्त, उ.प्र. द्वारा निलम्बित कर दिया गया है।