नागपुर, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि भाजपा नेता और पूर्व मंत्री एकनाथ खड़से के खिलाफ जांच जारी रहेगी। कभी फडणवीस कैबिनेट में नंबर दो रहे खड़से ने तब इस्तीफा दे दिया था, जब उनके परिवार द्वारा किया गया एक भूमि सौदा सवालों के घेरे में आ गया था। राज्य विधानसभा के शीत सत्र के आखिरी दिन पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस विधायक पृथ्वीराज चव्हाण ने खड़से समेत भाजपा और शिवसेना के मौजूदा और पूर्व मंत्रियों के खिलाफ जांच की स्थिति के बारे में पूछा था। इस पर फडणवीस ने कहा, कथित जमीन घोटाले में जिन लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया था, उन सभी की जांच हो रही है। कानून अपना काम करता रहेगा। बता दें कि यह मामला एक जनहित याचिका के जरिए मुंबई हाईकोर्ट में भी पहुंचा था, जहां सरकार ने कहा था कि अदालत को किसी तरह का आदेश देने की जरुरत नहीं है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और अदालत अगर उसकी जांच से संतुष्ट न हो, तो बाद में वह जो भी आदेश देगी, उसका पालन किया जाएगा।