मुंबई,हॉलिवुड प्रोड्यूसर हार्वी वाइंस्टीन पर कई ऐक्ट्रेसेज ने पिछले दिनों कास्टिंग काउच और यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए। इसी कड़ी में सुपर स्टार शाहरुख खान ने भी यौन उत्पीड़न को लेकर बयान दिया है। एक इवेंट में पहुंचे शाहरुख ने कहा, ‘हमें ऐसा नहीं करना चाहिए कि ‘इस आदमी ने ऐसा व्यवहार किया’ या ‘यह तो बहुत हैरान करने वाला है। जो लड़कियां सामने आकर खुद के साथ हुई घटनाओं का जिक्र करती हैं, वे बहुत बहादुर होती हैं। हमें यौन शोषण पर खुलकर बोलने वाली महिलाओं का सम्मान करना चाहिए।’ शाहरुख ने कहा, ‘हमें महिलाओं के इमोशन की कद्र करनी चाहिए। इस इंडस्ट्री में इन सबको रोकने के लिए कुछ करना चाहिए। दुखद यह है कि आपको पता नहीं होता है कि यह आपके नाक के नीचे हो सकता है।’ शाहरुख ने कहा, महिलाएं इस ब्रह्मांड के लिए एक शांत ऊर्जा लाती हैं तो उनके खिलाफ किसी भी तरह की हिंसा सबसे भयानक चीज है।’मुझे लगता है कि महिलाएं कई लेवल पर पुरुषों से बेहतर हैं और मैं इस तथ्य से शर्मिंदा से नहीं हूं कि मैं थोड़ा शर्मीला हूं और महिलाओं से डरता हूं, भले वह मां हों, पत्नी हो, बहन हो या दोस्त हों।