अटेर विधायक पर प्रकरण दर्ज करने का मामला तूल पकड़ रहा,व्यापमं मामले का बदला ले रही है सरकार: कटारे

भोपाल, मेरे पिता स्वर्गीय सत्यदेव कटारे द्वारा व्यापमं मामला उठाए जाने को लेकर राजनीतिक द्वेववश मुझे फंसाया जा रहा है। सरकार उन्हें जानबूझकर झूठे मामले में फंसा कर मेरे परिवार से बदला लेना चाहती है। यह आरोप लगाया है अटेर विधायक हेमंत कटारे ने। कटारे को दो प्रकरणों में वहां के एसडीओपी इंद्रवीर सिंह भदौरिया द्वारा आरोपी बनाया गया है। कटारे ने भदौरिया को बर्खास्त करने की मांग की है। कटारे ने आरोप लगाया कि षड़यंत्र के तहत उन्हें दो अपराधों में 120 बी का आरोपी बनाकर अदालत में चालान पेश कर दिया और अदालत को बताया कि मैं फरार हूं। इस मामले में अदालत ने पुलिस अफसर को फटकार लगाई और चालान वापस कर दिया। जबकि इन दोनों मामलों की एफआईआर में उनका नाम नहीं था। हालांकि इस मामले को लेकर एसडीओपी को अटेर से हटा दिया गया है।
कटारे ने आरोप लगाया कि एसडीओपी इंद्रवीर सिंह भदौरिया को उपचुनाव के दौरान उनकी शिकायत पर अटेर से हटाया गया था। कटारे को आशंका है कि उनके पिता सत्यदेव कटारे ने सदन से लेकर सड़क तक व्यापमं मामले को जनता के बीच उठाया था, सरकार इससे नाराज थी। इसके चलते षड़यंत्र पूर्वक भदौरिया को फिर से अटेर में पदस्थ किया गया और सरकार की शह पर उनके परिजनों को परेशान किया जा रहा है। पूर्व में भी सत्यदेव कटारे को नगर निगम भोपाल की तरफ से नोटिस दिया गया था। अब मुझे झूठे मामलों में फंसाया जा रहा है। कटारे ने कहा कि भदौरिया को बर्खास्त किया जाना चाहिए। साथ ही उनको झूठे मामले में फंसाए जाने की उच्च स्तरीय जांच हो। उन्होंने अपने परिवार को सुरक्षा दिए जाने की भी मांग की है। इस मामले के खुलासे के बाद एसडीओपी इंद्रवीर सिंह भदौरिया छुट्टी पर चले गये है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *