नई दिल्ली,राज्यसभा की कार्यवाही 27 अगस्त दोपहर 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी है। कांग्रेस संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को लेकर दिए गए बयान पर माफी मांगने की मांग लेकर अड़ी है। लोकसभा में आज भी हंगामा हो रहा है। कांग्रेसी नेता ‘पीएम मोदी माफी मांगो’ के नारे लगा रहे हैं। इससे पहले नियम 267 के तहत कांग्रेस पार्टी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा की गई टिप्पणी को लेकर राज्य सभा को स्थगित करने का नोटिस दिया। ऐसा लगता है कि कांग्रेस पार्टी अपनी मांग पर पीछे हटने के मूड में नहीं है। संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार से जब पूछा गया कि क्या आज विपक्ष के विरोध के बीच संसद की कार्यवाही चल पाएगी? उन्होंने कहा कि लोकसभा में आज नियम 193 के तहत चक्रवाती तूफान ‘ओखी’ पर चर्चा होने की उम्मीद है। मुझे उम्मीद है कि इस मुद्दे का राजनीतिकरण कांग्रेस पार्टी द्वारा नहीं किया। उन्हें इस चर्चा में हिस्सा लेना चाहिए। हिमाचल प्रदेश और गुजरात विधानसभा चुनावों के नतीजों के बाद राजनीतिक दलों में संसद में घमासान जारी है। संसद के शीतकालीन सत्र में विपक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को लेकर दिए गए बयान पर माफी मांगने की मांग लेकर अड़ा है। इस मुद्दे पर दोनों सदनों में लगातार हंगामा हो रहा है।
राज्यसभा में सभापति वेंकैया नायडू ने विपक्ष को साफ तौर पर कहा कि क्योंकि राज्यसभा में कुछ नहीं हुआ है, इसलिए कोई भी माफी मांगने नहीं जा रहा है। गुजरात चुनाव के विवाद की इस छाया से संसद का शीतसत्र धूलने की आशंका को देखते हुए पर्दे के पीछे सरकार और विपक्ष के रणनीतिकार टकराव का हल निकालने की कोशिश कर रहे हैं। सरकार सदन में पीएम के बयान पर राजी हुई तो कांग्रेस भी माफी की जिद छोड़ देगी। गौरतलब है कि संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान गुरुवार को राज्यसभा में 2जी स्पेक्ट्रम और पीएम मोदी के माफी मांगने का मुद्दा छाया रहा। विपक्ष के हंगामें के कारण राज्यसभा की कार्यवाही पहले 2 बजे तक बाद में शुक्रवार 11 बजे तक स्थगित करना पड़ा है। काग्रेस के निलंबित नेता मणिशंकर अय्यर के घर पर पूर्व पाक विदेशमंत्री खुर्शीद कसूरी के लिए आयोजित डिनर में मनमोहन और अंसारी समेत कई सम्मानित लोग शामिल हुए थे। मोदी ने चुनाव के दौरान इस बैठक में गुजरात में भाजपा को हराने की साजिश रचे जाने का आरोप लगा सियासी माहौल को ऐसा गरम किया कि शीत सत्र में अभी उसकी तपिश जारी है।