भोपाल,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तीन दिवसीय प्रांत खण्ड टोली शिविर का आयोजन 23 दिसंबर से सीहोर में हो रहा है। शिविर में 8 विभाग के 31 जिलों के लगभग 1500 स्वयंसेवक एवं अधिकारी और प्रांत एवं क्षेत्र स्तर के अधिकारी शामिल होंगे। संघ के सह सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले शिविर में उपस्थित सभी स्वयंसेवकों का मार्गदर्शन करेंगे। इस अवसर पर 24 दिसंबर को मध्यभारत प्रांत संघचालक का चुनाव भी किया जाएगा।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के इस ‘प्रांत खण्ड टोली शिविर’ में मध्यभारत के प्रांत संघचालक के चुनाव के साथ ही आगामी कार्ययोजना भी बनाई जाएगी। इसमें खण्ड स्तर तक की कार्ययोजना पर चर्चा की जाएगी। शिविर की तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं। शिविर स्थल पर प्रवेश द्वार आकर्षण एवं प्रेरणा का केंद्र बना हुआ है। यह चमकौर दुर्ग से प्रेरित है। चमकौर दुर्ग का सम्बन्ध गुरु गोबिंद सिंह से है। उल्लेखनीय है कि यह वर्ष गुरु गोबिंद सिंह का 350वां प्रकाश वर्ष है।