सागर,वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक गोविन्द राजपूत का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें उन्होंने सुरखी विधायक पारूल साहू को पुरानी दारू की तरह बताया है, जो पुरानी होने पर ही मजा देती है। जिला मुख्यालय से लगभग 15 किलोमीटर दूर स्थित सेमाढ़ाना में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने पारुल साहू को दारूवाली विधायक बताते हुए कहा कि दारू जितनी पुरानी हो, उतनी ही अच्छी होती है। उनके इस बयान पर भाजपा ने कड़ी प्रतिक्रिया की है, जबकि उनके कांग्रेसी साथी हतप्रभ हैं।
पूर्व कांग्रेस विधायक गोविंद राजपूत भाजपा विधायक पारुल साहू की तुलना दारू से कर बैठे
