निम्बाहेड़ा, चित्तौडगढ़ से भारी मात्रा में हथियार बरामद,3 हथियार तस्कर गिरफ्तार

जयपुर, एस.ओ.जी की विशेष टीम ने बैलगाम चौराहा, ट्रांसपोर्ट नगर, चित्तौडगढ़ रोड़, निम्बाहेड़ा से अवैध हथियारों के जखीरे के साथ तीन हथियार तस्कर गिरफ्तार किया है, आरोपियों के कब्जे से 20 हथियार (19 पिस्टल व 1 रिवाल्वर) बरामद करने में सफलता हासिल की है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, एस.ओ.जी उमेश मिश्रा ने बताया कि पुलिस को कुछ समय से चित्तौडगढ़ में अवैध हथियारों की तस्करी के संबंध में सूचना प्राप्त हो रही थी। इस सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर पुलिस दल रवाना किया गया। टीम को सूचना मिली की हथियार तस्कर आपराधिक गतिविधियों के संचालन हेतु भारी मात्रा में अवैध हथियार ट्रांसपोर्ट नगर, निम्बाहेड़ा क्षेत्र में सप्लाई करने वाले हैं।
एस.ओ.जी की विशेष टीम ने निगरानी रखते हुए बड़ी सूझबूझ एवं साहस के साथ बैलगाम चौराहा, ट्रांसपोर्ट नगर, चित्तौडगढ़ रोड़, निम्बाहेड़ा से अवैध हथियारों के जखीरे के साथ हथियार तस्कर इरफान खॉ पुत्र मुश्तफा खॉ निवासी निकुम्भ, चित्तौडगढ़, सद्दाम हुसैन पुत्र हबुल खॉ निवासी निम्बाहेड़ा, चित्तौडगढ़ व फिरोज खॉ पुत्र मजीद खॉ निवासी निम्बाहेड़ा, चित्तौडगढ को गिरफ्तार किया जाकर उनके कब्जे से 20 हथियार (19 पिस्टल व 1 रिवाल्वर) बरामद करने में सफलता हासिल की है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों ने प्रारम्भिक पूछताछ में बताया गया कि प्रत्येक हथियार 27,000 रूपये में मध्यप्रदेश के रतलाम से क्रय किया जाकर 55,000 रूपये के हिसाब से राजस्थान में सप्लाई किये जाने थे। अभियुक्तों के विरूद्ध एस0ओ0जी मुख्यालय पर प्रकरण दर्ज किया जाकर उक्त हथियार कहॉ से लाये गये एवं कहॉ पर सप्लाई किये जाने थे, के बारे में गहन पूछताछ जारी है। पूर्व में भी एस0ओ0जी द्वारा सवाई माधोपुर, करौली, भरतपुर क्षेत्र से पहले भी भारी तादाद में हथियारों के साथ तस्करों को गिरफ्तार करने संबंधी विभिन्न बड़ी कार्यवाहियों को अंजाम दिया जाता रहा है। पुलिस महानिरीक्षक, एस.ओ.जी दिनेश एम.एन. ने बताया कि हथियार तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए वर्ष 2016-17 में अब तक एस.ओ.जी द्वारा कुल 58 हथियार बरामद कर 27 हथियार तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *