लखनऊ,प्रदेश की सड़कों को गड्ढा मुक्त किये जाने के कार्य की पड़ताल में 24 जिलों के जिला पंचायतों द्वारा गड्ढ़ामुक्त की गयी सड़को का आकस्मिक निरीक्षण कराये जाने पर 12 अभियन्ताओं द्वारा 24 जनपदों के जिला पंचायतों द्वारा गड्ढ़ामुक्त की गयी सड़कों का आकस्मिक निरीक्षण कराया गया। निरीक्षण के दौरान जिन जनपदों में गड्ढ़ामुक्त के सम्बन्ध में निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति संतोषजनक एवं कार्य गुणवत्तापूर्ण नहीं पाये गये, ऐसे जिलों के अधिकारियों/अभियन्ताओं के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की गयी है।
यह जानकारी प्रदेश के पंचायतीराज राज्य मंत्री भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने आज अपने कार्यालय में दी। उन्होंने बताया कि कार्य संतोषजनक एवं गुणवत्तापूर्ण न पाये जाने पर कुशीनगर के अपर मुख्य अधिकारी, उमेश पटेल सहित अभियन्ता जिला पंचायत के0एन0 गुप्ता, अवर अभियन्ता सुनील प्रताप सिंह, अवर अभियन्ता कपिल देव यादव, तत्कालीन अपर मुख्य अधिकारी जिलापंचायत गोरखपुर एस0के0 सिंह सहित तत्कालीन अभियन्ता जिलापंचायत एल0डी0बी0 सिंह, तत्कालीन अवर अभियन्ता ओ0पी0 सिंह, अवर अभियन्ता डी0पी0 सिंह तथा अवर अभियन्ता ए0के0 सिंह कुल 09 अधिकारियों/अभियन्ताओं को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि अपर मुख्य अधिकारी जिलापंचायत बस्ती उदय शंकर सिंह, अपर मुख्य अधिकारी जिलापंचायत शाहजहांपुर, शिशुपाल यादव, अपर मुख्य अधिकारी जिलापंचायत जालौन अरूण कुमार सिंह के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही किये जाने का निर्णय लिया गया है। चैधरी ने बताया कि जिलापंचायत फरूर्खाबाद के अपर मुख्य अधिकारी उज्जवल अम्बेश, झांसी के प्रभारी अपर मुख्य अधिकारी कमलेश सिंह, खीरी के अपर मुख्य अधिकारी अशोक कुमार सिंह, खीरी के अभियन्ता श्रीमती कल्पना सिंह एवं अवर अभियन्ता सत्येन्द्र श्रीवास्तव के कार्य संतोषजनक न पाये जाने पर स्पष्टीकरण मांगा गया है। स्पष्टीकरण संतोषजनक न पाये जाने पर इन अधिकारियों/अभियन्ताओं के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही की जायेगी।