श्रीलंका को हराकर सीरीज जीतने उतरेगी टीम इंडिया

इंदौर,पहले ही टी-20 क्रिकेट मैच में शानदार जीत से उत्साहित टीम इंडिया शुक्रवार को यहां श्रीलंका के खिलाफ होने वाले दूसरे टी-20 में जीत के इरादे से उतरेगी। वहीं पहले मैच में भारतीय बल्लेबाजों और गेंदबाजों के सामने मेहमान लंकाई टीम टिक नहीं पाई और ऐसे में माना जा रहा है कि कप्तान रोहित शर्मा की टीम के लिए जीत का सिलसिला बनाये रखना कठिन नहीं होगा। भारतीय टीम के बल्लेबाज और गेंदबाजों का मनोबल भी बढ़ा हुआ है, ऐसे में लंकाई टीम को वापसी करने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।
एकदिवसीय में करारी हार के बाद टी-20 में भी लंकाई टीम विफल रही है। कटक में वह लक्ष्य का पीछा करनते हुए 93 रनों से हार गयी थी।
नियमित कप्तान विराट कोहली और शिखर धवन तथा भुवनेश्वर कुमार की गैरमौजूदगी के बाद भी श्रीलंकाई खिलाड़ियों को कोई राहत नहीं मिली, वह अपने अनुभवी एंजेलो मैथ्यूज पर ज्यादा ही निर्भर नजर आ रही है। श्रीलंका के वरिष्ठ खिलाड़ी भारतीय गेंदबाजों और बल्लेबाजों का सामना करने में संघर्ष करते रहे।
युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव जैसे युवा गेंदबाजों का भी वह सामना नहीं कर पा रहे। अब अगर वापसी करनी है तो उसके कप्तान थिसारा परेरा, उपुल थरंगा और मैथ्यूज को अहम भूमिका निभानी होग। ये लंबे समय से टीम का हिस्सा रहे हैं और अगर ये मजबूत प्रदर्शन करते हैं, तो वे खिलाड़ियों में कुछ उत्साह और उम्मीद जगा सकते हैं। दुष्मंत चामीरा और धनंजय डि सिल्वा जैसे खिलाड़ियों ने उम्मीद जगाई है तथा उन्हें निरंतर प्रदर्शन करने के लिये मार्गदर्शन की जरूरत है।
भारत को इस श्रीलंकाई टीम पर दबदबा बनाने के लिए भारत को अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम की जरूरत नहीं है, लेकिन उनका अच्छा प्रदर्शन करना आवश्यक है। उन्हें भले ही सफलता का बड़ा श्रेय नहीं मिले, लेकिन कमजोर टीम के खिलाफ असफलता निश्चित रूप से नकारात्मक साबित होगी।
महेंद्र सिंह धोनी की फिनिशर की भूमिका पर भी पिछले कुछ समय से सवाल उठ रहे हैं। उन्होंने कटक में चौथे स्थान पर भेजे जाने के बाद कुछ रन जुटाए और उनके इसी स्थान पर बल्लेबाजी करने की संभावना है, ताकि वह दक्षिण अफ्रीका में वनडे और टी-20 चुनौती से पहले मैच में काफी ओवर खेल सकें। युवा श्रेयस अय्यर भी कोहली और धवन की अनुपस्थिति में रन बनाना चाहेंगे। लोकेश राहुल भी अच्छे फॉर्म में हैं।
दोनो टीमें इस प्रकार हैं
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक हुड्डा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, बासिल थम्पी और जयदेव उनादकट।
श्रीलंका : थिसारा परेरा (कप्तान), उपुल थरंगा, एंजेलो मैथ्यूज, कुशल परेरा, धनुष्का गुणतिलक, निरोशन डिकवेला, असेला गुणरत्ने, सदीरा समरविक्रमा, दासुन शनाका, चतुरंगा डि सिल्वा, सचित पाथिराना, धनंजय डि सिल्वा, नुआन प्रदीप, विश्व फर्नांडो और दुष्मंत चामीरा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *