नईदिल्ली,टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड अदाकारा अनुष्का शर्मा की शादी के बाद दिल्ली के ताज होटल में शादी की रिसेप्शन पार्टी की दरबार हॉल में शुरुआत हो चुकी है. पार्टी के देर तक चलने का आसार है. नवदम्पति को आशीष प्रदान करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा क्रिकेट जगत की कई जानी-मानी हस्तियां शिरकत कर रही है. विराट और अनुष्का स्टेज पर समारोह में शामिल होने वाले लोगों के साथ फोटो खिंचवा रहे हैं. दोनों मशहूर ड्रेस डिज़ाइनर सब्यसाची द्वारा डिज़ाइन किये गए कपड़ों में हैं,विराट ने बंद गले का शूट पहना हुआ है जिस पर पश्मीना का शाल पड़ा है,तो अनुष्का ने लाल रंग की बनारसी साडी पहनी हुए है.