मुंबई, नो पार्किंग जोन में कार पार्क करने के चलते बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के भाई अजिताभ बच्चन को गाड़ी वापस पाने के लिए काफी मशक्कत करने के बाद चालान भी भरना पड़ा। अजिताभ ने जुहू तारा रोड पर स्थित एक होटल के दूसरी तरफ रोड पर अपनी कार पार्क की थी। वापस आने पर कार न मिलने से वह करीब 45 मिनट तक मशक्कत करते रहे। पुलिस सूत्रों ने बताया कि दोपहर करीब एक बजे से तीन बजे के बीच अजिताभ की गाड़ी उठाई गई। उस वक्त वह होटल अजंता में किसी ऑफिशियल काम से गए हुए थे। जब वह तीन बजे वापस आए तो पाया कि उनकी कार गायब है। इसके बाद वह एक ऑटोरिक्शा में बैठकर सांताक्रूज पुलिस स्टेशन गए और शिकायत दर्ज कराई। एक पुलिस अफसर ने बताया कि अजिताभ की शिकायत के बाद एक पुलिस टीम ने कार को अलग-अलग स्थानों पर ढूंढा। इसके बाद होटल में मौजूद सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखकर पता चला कि कार को ट्रैफिक पुलिस उठाकर ले गई है। अजिताभ को नो पार्किंग जोन में कार खड़ी करने के चलते दो सौ रुपए का चालान भी भरना पड़ा। इसके अलावा गाड़ी वापस पाने के लिए टोइंग चार्ज अलग से देना पड़ा।