जालौर,राजस्थान के जालौर जिले के चितलवाना थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक कार में लगी आग से दो महिलाओं की मौत हो गई. पुलिस ने जब इस मामले की जांच की तो यह हत्या का मामला साबित हुआ. दोनों पत्नियों को उसके ही पति दीपाराम ने कार में बैठाकर लॉक कर दिया और आग लगा दी, जिसके कारण उनकी मौत हो गई.
पुलिस पूछताछ के दौरान प्रारंभिक जांच में पुलिस को ज्ञात हुआ है कि आरोपी अपनी दोनों पत्नियों से परेशान था. दोनों पत्नियां उसकी मां की सही ढंग से देखरेख नहीं कर रही थी. रोजाना विवाद होते थे. जिससे नाराज होकर पति दीपाराम ने अपनी दोनों पत्नियों जिसमें माली देवी 27 वर्ष और दौली देवी 25 वर्ष के हत्या की साजिश रची.
आरोपी दीपाराम ने सिसवा गांव स्थित घर से दोनों पत्नियों को गहने बनवाने का झांसा देकर अपनी कार में बिठाया| 2 किलोमीटर दूर कार को तेज रफ्तार से भगाते हुए एक बड़े पत्थर से कार को टकरा दिया| उसके बाद कार से उतरकर दोनों पत्नियों को कार में लॉक करके कार में पेट्रोल डालकर आग लगा दी. जिससे दोनों घटनास्थल पर ही मौत हो गई.