हादसों के नाम रहा बुधवार,पाटन में चार दुकानें खाक, फलमंडी की दुकान, पीडब्ल्यू का स्टोर रूम जला

जबलपुर, बुधवार का दिन अग्नि हादसों का दिन रहा। पाटन में चार दुकानें अग्नि दुर्घटना का शिकार हो गई। दो किराना दुकान, एक रुई की दुकान में आग लग गई। इसी तरह रांझी में एक नमकीन कारखाने में आग लग गई। इसी तरह डिस्ट्रीक कोर्ट परिसर स्थित पीडब्ल्यूडी के एक स्टोर रूम में आग भड़क गई। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया। इस हादसे में लाखों रुपयों की क्षति हुई।
पाटन में 4 दुकानें खाक
यहां से लगभग 22 किलोमीटर दूर पाटन के कमानिया गेट के पास एक रुई की दुकान और दो किराना दुकान व एक गल्ले की में कल रात अचानक आग लग गई। आग लगाई गई या लग गई यह जांच की विषय है। चूंकि रुई की दुकान में आग लगी इसलिये आग बहुत तेजी से लगी और चारों दुकानें खाक हो गईं। सुबह जब दुकानदार पहुंचे तो उनकी दुकानें राख के ढेर में तबदील हो चुकीं थीं। संभावना जताई जा रही है कि किसी ने शरारत करके घटना को अंजाम दिया है। बहरहाल पुलिस में इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है और पुलिस जांच कर रही है। दमकल सूत्रों के मुताबिक गिरजु नामदेव, गोविंद नामदेव की किराना दुकान और बाहुवली ट्रेडिंग गल्ला दुकान व डिल्ले भाईजान की रुई की दुकान में आग लगी। आसपास के लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी तब पाटर और शहपुरा के दमकल वाहन मौके पर पहुंचे और एक घंटे की जद्दोजहद के बाद आग पर काबू पाया।
पीडब्लयूडी स्टोर में आग लगी
डिस्ट्रीक कोर्ट परिसर स्थित पीडब्ल्यूडी के स्टोर रूम में कल सुबह अचानक आग लग गई। बताया गया है कि यहीं बेल्डिंग का काम हो रहा था जिससे यहां आग भड़की। स्टोर रूम में कबाड़ भरा था। घटना की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग को बुझाया। बताया गया है कि यहां स्टोर रूम को शेड बनाया जा रहा था और चिंगारी से आग भड़की जिससे वहां रखा पुराना फर्नीचर और कबाड़ जल गया।
फलमंडी में फल की दुकान जली
कृषि उपज मंडी स्थित फल मंडी में स्थित सुनील गुप्ता की साहिल फूड कम्पनी में कल रात विद्युत शार्ट सर्किट से आग लग गई जिससे दुकान में रखे फल जल गये। इस हादसे में करीब डेढ लाख रुपए का नुकसान होना बताया गया है। घटना कल रात 11 बजे की है और घटना की वजह विद्युत शार्ट सर्किट होना बताया जा रहा है। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
होटल के कारखाने में आग भड़की
इसी तरह रांझी के जंक्शन तिराहे के पास स्थित गुप्ता होटल के कारखाने में आग लग गई। कारखाने में गैस सिलेंडर लीक होने से आग लग गई। हादसे से कारखाने में रखी मिठाई, नारियल और अन्य मटेरियल व नमकीन जल गया। करीब २५ हजार रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *