इंदौर,हाईकोर्ट में शीतकालीन अवकाश 22 दिसंबर से शुरू हो रहे है जो 1 जनवरी तक चलेंगे। पहली बार मंगलवार व शुक्रवार को हाईकोर्ट में अर्जेंट मामलों की सुनवाई हेतु विशेष बेंच बैठेगी। सूत्रों के मुताबिक हाईकोर्ट में विंटर वेकेशन के लिए नया रोस्टर जारी किया गया है। अभी तक सोमवार व गुरूवार को स्पेशल बेंच बैठा करती थी, अब पहली बार मंगलवार व शुक्रवार को यह बेंच बैठेगी। इसके तहत 26 व 29 दिसंबर को एक-एक डिवीजन बेंच व सिंगल बेंच बैठेगी। डिवीजन बेंच केवल व्यापमं से जुड़े मामलों की सुनवाई करेगी। वहीं जिला कोर्ट में 23 दिसंबर से अवकाश की शुरूआत होगी। खास बात यह है कि इस दौरान जिला कोर्ट व हाईकोर्ट में सिविल, यानी दिवानी मामलों की सुनवाई नहीं होगी, केवल क्रिमिनल मामलों की ही सुनवाई होगी। इस कारण जमीन-जायदाद व संपत्ति संबंधी विवाद का निपटारा नहीं होगा।