मणिशंकर अय्यर व सिब्बल के बयान ने गुजरात में कांग्रेस का किया बेडा गर्क : मोइली

नई दिल्ली,कांग्रेस सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मोइली ने स्वीकार किया है कि हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनाव के दौरान मणिशंकर अय्यर और कपिल सिब्बल के बयानों से पार्टी को नुकसान हुआ है। मोइली ने लगे हाथ पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने काफी निचले स्तर तक जाकर इन बयानों का फायदा उठाया। गुजरात विधानसभा चुनावों में इस बार कांग्रेस ने बीजेपी का मुकाबला काफी आक्रामक तरीके से किया। इसका असर कांग्रेस की बढ़ी हुई सीटों के रूप में तो देखने को मिला लेकिन 22 साल बाद गुजरात की सत्ता में वापसी का ख्वाब पूरा नहीं हुआ।
राजनीतिक हलकों में कांग्रेस की पराजय के पीछे खुद उनके नेताओं अय्यर और सिब्बल के बयानों को भी दोषी माना जा रहा है। हालांकि मोइली ऐसे पहले कांग्रेसी नेता हैं जिन्होंने सार्वजनिक तौर पर इस बात को स्वीकार किया है। आपको याद दिला दें कि गुजरात विधानसभा चुनावों के प्रचार के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर पीएम मोदी पर एक आपत्तिजनक टिप्पणी कर बैठे थे। अय्यर ने पीएम मोदी को ‘नीच आदमी’ कहा था। इसके बाद मोदी ने विधानसभा चुनावों में अय्यर के इस बयान को मुद्दा बना लिया और अपनी रैलियों में इसका जमकर इस्तेमाल किया।
हालांकि बाद में राहुल गांधी ने अय्यर को मोदी से माफी मांगने को कहा और पार्टी ने उन्हें प्राथमिक सदस्यता से भी निलंबित कर दिया। इसी तरह कपिल सिब्बल ने भी चुनावी रण के दौरान ही राम मंदिर से जुड़ा बयान देकर भाजपा को बैठे-बिठाए एक राजनीतिक मुद्दा थमा दिया था। सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट में कहा था कि इस मसले की सुनवाई को 2019 के आम चुनाव तक टाल देना चाहिए। प्रधानमंत्री ने गुजरात चुनाव की अपनी रैलियों इसे मुद्दा बनाया। पूरे चुनाव के दौरान मोदी और भाजपा इन दोनों बयानों पर कांग्रेस को घेरते रहे। कांग्रेस को इनका नुकसान भी हुआ और अब मोइली इसे मान भी रहे हैं। मोइली ने कहा कि एक सीमा तक उनके (अय्यर, सिब्बल) बयानों से नुकसान हुआ। मोइली ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निचले स्तर पर जाकर इन बयानों का भरपूर फायदा उठाया। मोइली ने कहा वह किसी भी कीमत पर जीतना चाहते थे, इसलिए उन्होंने ऐसा किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *