बेरोजगारी के मुददे पर UP विधानपरिषद में सपा ने सरकार को घेरा

लखनऊ,विधानपरिषद में बेरोजगारी के मुददे पर समाजवादी पार्टी के सदस्यों ने सरकार को घेरते हुये कहा कि प्रदेश के सरकारी विभागों में लाखों की संख्या में पद खाली पड़े है, इसके बावजूद युवाओं को रोजगार नही मिल रहा है। वहीं इस मुददे पर नेता सदन के जवाब से संतुष्ट न होते हुये सपा सदस्यों ने सदन से बहिर्गमन कर दिया। उधर, एक बार फिर कानून-व्यवस्था व दो अलग-अलग मामलों में समाजवादी और बहुजन समाज पार्टी ने बहिर्गमन कर विरोध दर्ज कराया।
शून्य काल के बाद समाजवादी पार्टी के नरेश उत्तम, आनंद भदौरियां तथा कांग्रेस के दिनेश प्रताप सिंह आदि सदस्यों ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने सत्ता में आने के पहले प्रदेश के लाखों युवाओ को आश्वासन दिया था कि यदि सत्ता में आयें तो प्रदेश के युवाओं को बड.े पैमाने पर रोजगार दिया जायेगा। पुलिस में लाखों नवयुवको की भर्ती की जायेंगी लेकिन आज स्थित बिल्कुल विपरीत है, युवाओं को न तो रोजगार दिया जा रहा है और न उनको बैक आदि से कर्ज देकर स्वावलम्बी बनाये जाने की दिशा में कोई कारगर प्रयास किया जा रहा है। सपा सदस्य भदौरियां का कहना था कि आज पूरे प्रदेश के सरकारी विभागों में लाखों की संख्या में लाखों की संख्या में पद खाली पड़े है और हर वर्ष लगातार खाली होते जा रहे है लेकिन इसके बावजूद युवाओं को रोजगार नही मिल रहा है जिससे युवाओं में भारी रोष है और बेरोजगार युवक अपराधी प्रवृत्ति की ओर आकृष्ट हो रहे है या आत्महत्या कर रहे है।
इस पर सरकार की ओर उत्तर देते हुए नेता सदन एवं उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने कहा कि रोजगार के लिये हमारी सरकार काम कर रही है, सरकार ने औद्योेगिक नीति बनायी गयी है। इसके तहत प्रदेश में नये उद्योेग लगाने वाली कंपनियों को तमाम तरह की सुविधायें दी जा रही है। इस का परिणाम है कि तमाम बड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कंपनिया प्रदेश में निवेश में रूचि दिखा रही हैं। इससे बेरोजगारों को रोजगार मिलेंगा। प्रदेश में पूर्वांचल और बुंदेलखंड में सबसे ज्यादा बेरोजगार युवक है। ऐसे में इन क्षेत्रों के युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। इसके अलावा सरकारी नौकरियां भी समय समय पर निकाली जा रही है। वहीं नेता सदन के जवाब से असंतुष्ट सपा सदस्यों ने सदन से बहिर्गमन कर विरोध दर्ज कराया।
वहीं इससे पूर्व समाजवादी पार्टी सदस्यों ने मथुरा में मार्च माह में एक दंपत्ति की हत्या और लूट के मामले को उठाया। नेता विपक्ष अहमद हसन ने कहा कि इस मामले में इंसाफ न मिलने पर दंपति की बेटी राखी ने अक्टूबर माह में आत्महत्या कर ली और उसे फेसबुक पर लाइव दिखाया। राखी ने अपने सुसाइड नोट में जिले के जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया। लेकिन आज इतना समय बीत जाने के बाद भी इन दोनो अधिकारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नही हुई। इस पर नेता सदन डा. दिनेश शर्मा ने कहा कि इस मामले की मजिस्ट्रेटी जांच हो रही है जांच के बाद जो भी दोषी पाया जायेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी लेकिन सपा के सदस्य नेता सदन के इस जवाब से संतुष्ट नही हुये और सदन से बहिगर्मन कर दिया। इसके अलावा सदन में बहुजन समाज पार्टी के सदस्यों सुनील चित्तौड़ आदि ने शामली में बीती 13 दिसंबर में शामली में 18 साल की लड.की की हत्या का मामला उठाते हुए कहा कि इस मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नही हुई। नेता सदन शर्मा ने कहा कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही अपराधी पुलिस की पकड़े जायेंगे। नेता सदन के इस जवाब से असंतुष्ट बसपा सदस्यों ने सदन से बहिर्गमन कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *