मुंबई नई फिल्म अय्यारी का पोस्टर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और मनोज वाजपेयी ने साथ-साथ काम किया है। इस फिल्म में सिद्धार्थ मेजर जय बख्शी के रोल में हैं। वहीं मनोज वाजपेयी कर्नल अभय सिंह के किरदार में नजर आएंगे। तिरंगे की थीम में रंगे इस पोस्टर में मनोज, सिद्धार्थ, अनुपम खेर, नसीरुद्दीन शाह और आदिल हुसैन नजर आ रहे हैं। फिल्म की कहानी दो अलग विचार रखने वाले आर्मी ऑफिसर्स के इर्द गिर्द है। फिल्म का पहला पोस्टर एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए शेयर किया। इसे विजय दिवस यानी 16 दिसंबर के दिन शेयर किया गया। बता दें कि ये फिल्म 26 जनवरी 2018 को रिलीज होने वाली है। इसी दिन अक्षय कुमार की पैडमैन भी आ रही है। हाल ही इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है। अरुणाचलम ने सस्ते सैनिटरी नैपकिन बनाने की मशीन बनाई और इसे लेकर महिलाओं में जागरुकता फैलाने का काम किया। फिल्म में अक्षय इसी ‘रियल लाइफ सुपरहीरो’ के किरदार में नजर आएंगे। अक्षय की ये फिल्म अरुणाचलम मुरुगनाथम की जिंदगी पर बनी है।