श्योपुर,भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नंद कुमार सिंह चौहान के काफिले की गाड़ियों के आपस में भिड़ने की खबर है। इसमें किसी प्रकार की दुर्घटना की सूचना नहीं है। श्री चौहान पार्टी की एक बैठक में भाग लेने यहां पहुंचे थे।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक नंद कुमार सिंह चौहान पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बुधवार की सुबह शिवपुरी से श्योपुर के लिए जा रहे थे। उन्हें पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक में शामिल होना था। श्योपुर से 20 किलोमीटर पहले उनके काफिले के दो वाहन आपस में टकरा गए। इनमें एक गाड़ी पार्टी कार्यकर्ता आशु यादव की बताई जाती है। जबकि दूसरी गाड़ी किसी अन्य कार्यकर्ता की थी।