ऑस्‍कर दिलाएगी सुपरस्टार मोहनलाल की ये एक्‍शन फिल्‍म

नई दिल्‍ली, बॉलीवुड फिल्म ‘न्यूटन’ भले ही ऑस्कर की रेस से बाहर हो गई है, लेकिन मलयालम के सुपर स्टार मोहनलाल की फिल्म पुलीमुरुगन ने भारत की ऑस्‍कर की उम्मीदों को जिंदा रखा है। पुलीमुरुगन के ऑस्‍कर की रेस में शामिल होने पर एआर रहमान ने बधाई दी है।
फिल्म ने ओरिजनल स्कोर और ओरिजनल सॉन्ग कैटरगरी में नॉमिनेट होकर आस्कर में जगह बना रखी है। एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर्स आर्ट्स ऐंड साइंसेज (एएमपीएएएस) ने 141 स्कोर और 70 सॉन्ग की लिस्ट जारी है, जो इस साल 90वें एकेडमी अवार्ड्स में इस कैटेगरी में मुकाबला करेंगी। फिल्‍म की कहानी मुरुगन नाम के शख्स की है जो बाघों से लड़ता है और उन्हें मारने में माहिर है।
फिल्म के गाने ‘कादानयुम कालचीलम्बे’ और ‘मानते मारीकुरुम्बे’ को गोपी सुंदर ने कम्पोज किया है। गोपी सुंदर ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि ‘सब भगवान की कृपा है…मेरे पास कहने के लिए शब्द नहीं हैं।’ इस एक्शन एडवेंचर मूवी को विसाख ने डायरेक्ट किया है ओर इस कैटगरी में ये एकमात्र फिल्म है। मूवी के लीड रोल में सुपरस्टार मोहनलाल हैं। नेशनल फिल्म अवॉर्ड जीत चुके मोहनलाल ना सिर्फ एक एक्टर और प्रोड्यूसर हैं बल्कि वो एक सिंगर भी हैं।
उन्‍होंने मलयालम फिल्मों के अलावा मोहनलाल ने कई और भाषाओं की फिल्मों में भी काम किया है। मोहनलाल को पद्मश्री जैसे सम्मान से भी नवाजा जा चुका है। मीडिया रिपोर्टस की मानें तो इस फिल्‍म पर बॉलीवुड के दबंग खान भी हिंदी रिमेक बनाना चाहते थे। बता दें ऑस्कर के लिए फाइनल नॉमिनेशन की घोषणा 23 जनवरी को होगी और 4 मार्च को ऑस्कर पुरस्कार समारोह का आयोजन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *