कुल्लू, हिमाचल से रोहतांग तक जाने वाली टनल 2019 में बनकर तैयार हो पाएगी। इस सुरंग का शिलान्यास कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 28 जून 2010 को किया था। 2015 में इस टनल का निर्माण कार्य पूर्ण होना था, किंतु तय समय पर इस टनल का निर्माण नहीं हो सका। अब यह टनल 2019 में पूर्ण होगी।
इस टनल के बन जाने से पूरे साल लेह को भारत से जोड़ने में मदद मिलेगी। यह देश की सबसे ऊंचाई पर बन रही टनल है। इस टनल को मरीजों को लेह से इलाज में लाने ले जाने के लिए भी उपयोग में लाया जा सकेगा।
उल्लेखनीय है कि सर्दियों के दौरान बर्फबारी के कारण रोहतांग और लेह का रास्ता बंद हो जाता है। इस टनल के बन जाने से अब आसानी के साथ 365 दिन देश के अन्य हिस्सों का लेह और रोहतांग के साथ संपर्क बना रहेगा। इसका सबसे बड़ा फायदा सेना के जवानों और बीमारों को भी मिलेगा।