नई दिल्ली,जेबीटी शिक्षक भर्ती घोटाले में दस साल की सजा काट रहे हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला को हाईकोर्ट ने पत्नी का मेडिकल पेपर पेश करने का निर्देश दिया है। चौटाला ने कोर्ट में पत्नी स्नेहलता के बीमार होने व सिरसा के निजी अस्पताल में आइसीयू में भर्ती होने का हवाला देते हुए पैरोल देने की माग की है। मामले की अगली सुनवाई 21 दिसंबर हो होगी।
चौटाला के वकील ने कोर्ट में कहा कि चौटाला की पत्नी आइसीयू में भर्ती हैं और वह पत्नी के साथ कुछ वक्त बिताना चाहते हैं। याचिका में कहा गया कि याची को इस साल के शुरुआत में पैरोल दी गई थी और पैरोल व फरलो दिशानिर्देशों के तहत वह पैरोल पाने के हकदार हैं। ज्ञात रहे कि वर्ष 1999- 2000 में हरियाणा में जेबीटी शिक्षकों की भर्ती में हुए घोटाले के संबंध में रोहिणी कोर्ट ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला व उनके पुत्र अजय सिंह चौटाला सहित 10 लोगों को 10 साल कैद की सजा सुनाई थी।