फ्लाइट के लंच में मिला बटन,जेट एयरवेज पर 50 हजार का जुर्माना

अहमदाबाद, फ्लाइट के खाने में बटन मिलने के बाद स्थानीय उपभोक्ता न्यायालय ने जेट एयरवेज पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। बता दें कि एक यात्री को फ्लाइट में मिले लंच में बटन मिला था, जिसके बाद उसने उपभोक्ता अदालत में एयरवेज के खिलाफ केस किया था। यह मामला करीब तीन साल पुराना है। छह अगस्त-2014 को सूरत के रहने वाले हेमंत देसाई जेट एयरवेज की फ्लाइट के बिजनेस क्लास में सफर करते हुए दिल्ली से अहमदाबाद जा रहे थे। लंच के दौरान उन्होंने गार्लिक ब्रेड ऑर्डर किया, जिसमें बटन देखकर वह हैरान रह गए। उन्होंने तुरंत एयरलाइन के क्रू सदस्यों से इसकी शिकायत भी की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। कंपनी ने पहले मामला सुलझाने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रही। इसके बाद यात्री ने कंपनी के खिलाफ तीन लाख रुपये का मुकदमा दायर कर दिया। देसाई ने सांसद परिमल नथवानी के हलफनामे के साथ अपनी शिकायत दर्ज कराई, जो कि उस वक्त फ्लाइट में सफर कर रहे थे। सुनवाई के बाद कोर्ट ने कहा, खाने में किसी अखाद्य वस्तु का मिलना और फिर क्रू सदस्यों द्वारा यात्री को शिकायत पुस्तिका न देना, न सिर्फ एयरलाइन की सर्विस में कमी, बल्कि अनुचित व्यापार और स्टाफ के अशिष्ट व्यवहार को भी दिखाता है। फ्लाइट की बिजनेस क्लास में अच्छा किराया वसूलने के बावजूद सर्विस ठीक न होने से एयरलाइन को 50 हजार रुपए देने होंगे साथ ही यात्री को पांच हजार रुपये अलग से कानूनी खर्चे के एवज में देने होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *