गुजरात में भाजपा की छठवीं जीत,हिमाचल में वापसी मोदी का नारा,’जीतेगा विकास ही जीतेगा’

गांधीनगर/शिमला/नईदिल्ली, गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजों ने भाजपा को गुजरात की सत्ता में लगातार छठवीं बार काबिज होने का मौका दिया है, उधर हिमाचल प्रदेश में सत्ता की बाजी जीतने के बाद भाजपा ने देश के 19 वे राज्य में सत्ता हासिल कर ली है,यहाँ वह बड़े बहुमत के साथ सरकार में पांच साल के बाद लौट रही है .आज भाजपा ने गुजरात में जीत का सिक्सर लगाया है।
यहाँ 182 सदस्यीय विधानसभा में सरकार बनाने के लिए 92 सीटों की दरकार होती है,लेकिन भाजपा ने सामान्य बहुमत से अधिक 99 सीटों पर जीत दर्ज कर सात अधिक सीटें पाने में सफलता दर्ज की.कांग्रेस को 77, भारतीय ट्राइबल पार्टी को दो, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को एक और तीन निर्दलियों ने जीत हासिल की है।
इधर,2012 में भाजपा ने गुजरात में 115, कांग्रेस ने 61 एनसीपी और गुजरात परिवर्तन पार्टी को दो और जदयू तथा निर्दलीय को एक- एक सीटें मिली थीं।इधर,हिमाचल चुनाव में भाजपा को ४४कांग्रेस्स को २१ौर अन्य के खाते में 3 सीटें गई हैं.गुजरात में पार्टी ने अरुण जेटली और सरोज पांडेय को विधायक दाल का नेता चुने जाने के लिए पर्यवेक्षक बनाया है तो हिमाचल परदेश में नरेंद्र सिंह तोमर और निर्मला सीतारमण को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है.उधर,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात और हिमाचल प्रदेश की जीत के बाद विकास का मजाक उड़ाने वालों को कड़ी नसीहत दी। पीएम मोदी ने बगैर किसी का नाम लिए कहा कि विकास से राजी-नाराजगी हो सकती है, लेकिन कोई विकास का मजाक बनाए, ऐसा हिन्दुस्तान के सार्वजनिक जीवन में होते नहीं देखा है। गुजरात और हिमाचल प्रदेश की जीत ने बता दिया है कि जनता को विकास पसंद है। जो विकास करेगा, जीत उसी की होगी। पीएम मोदी ने भाजपा मुख्यालय में गुजरात और हिमाचल प्रदेश की जीत के जश्न को लेकर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि 2014 के बाद देश में विकास का माहौल बना है। ऐसे में कोई भी विकास को उसके रास्ते से डिरेल करने की कोशिश न करें। देश रिफार्म करने के लिए तैयार है, परफार्म करने वाली हर बात को पाजिटिव देख रहा है और ट्रांसफार्म होने के संबंध हर कोई विश्वास रखता है। लोकतंत्र में चुनाव ही सरकार के काम-काज का लेखा जोखा होता है। पीएम ने कहा कि गुजरात चुनाव में कांग्रेस पार्टी तो सिर्फ दिखती थी, कि वह मैदान में है, लेकिन उनके पीछे कितनी ताकतें लगी हुई थी, कि एक बार कैसे भी करके गुजरात में जीत हाथ लग जाए। इसके लिए कैसे-कैसे षडयंत्र किए गए। कैसी-कैसी चालाकियां की गई है। जातिवाद का जहर खोला गया, लेकिन गुजरात के लोगों ने सब कुछ नकारते हुए सिर्फ विकास को ही जिताया है। पीएम ने इस दौरान विकास का एक नारा भी गढ़ा और कहा कि जीतेगा भाई जीतेगा, विकासवाद जीतेगा। इस दौरान उन्होंने गुजरात और हिमाचल प्रदेश में पार्टी के लिए काम कर रहे कार्यकर्ताओं का आभार भी जताया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *