मुंबई,मुंबई कांग्रेस के प्रमुख संजय निरूपम ने आज दावा किया कि गुजरात में बीजेपी की जीत राज्य के लोगों के कारण नहीं बल्कि ईवीएम के कारण हुई है। उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन भारतीय लोकतंत्र के लिए ‘‘एक बड़ा खतरा’’ है। संजय निरूपम ने कहा कि जब पूरा गुजरात भाजपा के खिलाफ है और प्रधानमंत्री की चुनावी रैली में खाली कुसियों देखी गयीं तो बीजेपी के लिए यह जीत गुजरात के लोगों के कारण नहीं, ईवीएम के कारण है। पूर्व सांसद ने ट्वीट कर कहा कि हमें शुरू से ही इस बात का संदेह था। सभी लोग सावधान हो जाइये, यह भारतीय लोकतंत्र के लिए खतरा है। उन्होंने 24 अक्तूबर के उस ट्वीट की भी याद दिलायी जिसमें उन्होंने कहा था कि कांग्रेस को 125-140 सीटें मिलेगी जबकि बीजेपी केवल 40-47 सीटों पर सिमट जाएगी। निरूपम ने ट्वीट कर कहा कि मैं इस ट्वीट पर कायम हूं। यही नतीजा हो सकता था, बशर्ते ईवीएम से छेड़छाड़ नहीं की गयी हो। गौरतलब है कि रूझानों में बीजेपी अपनी बढ़त बनाये हुए है। 2012 में हुए पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 115 सीटें और कांग्रेस को 61 सीटें मिली थीं।