मुंबई,अंधेरी के साकीनाका इलाके में सोमवार को एक दुकान में आग लग गई, जिसके कारण 12 लोगों की जान चली गई। अनेक लोग घायल भी हो गए, जिन्हें राजावाड़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आग से दुकान के अंदर भारी नुकसान हुआ है, लेकिन आसपास के इलाके में आग नहीं फैली। घटना साकीनाका के खैरानी रोड इलाके की है। यहां लक्ष्मी नारायण मंदिर के पास खाने-पीने की एक दुकान में सोमवार सुबह आग लग गई। दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर दुकान के अंदर फंसे लोगों को निकाला। आग तीन फायर इंजनों और चार पानी के टैंकरों ने बुझाई। बताया जाता है कि आग लगने के साथ दुकान की इमारत ढहने लगी थी। कई लोग बचने के लिए बाहर भागे, लेकिन कई लोग समय पर न भाग पाने के कारण अंदर ही फंसे रह गए। दुकान के अंदर काफी नुकसान हुआ है, लेकिन आसपास के इलाके में आग नहीं फैली। दुकान के अंदर लगे बिजली के तार और कनेक्शन, खाने-पीने का सामान और फर्नीचर आग में जल गए।