लखनऊ, उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने मध्य प्रदेश में वांछित एक कुख्यात वन्यजीव अपराधी को रविवार को सूबे के हापुड़ जिले में गिरफ्तार कर लिया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के उमरिया वन मण्डल में एक बाघिन और उसके एक शावक को मारकर उनके अंगों की तस्करी करने की घटना में वांछित अभियुक्त सूरज सिंह की हापुड़ में मौजूदगी की सूचना मिलने पर घेराबंदी की गयी थी। इसी दौरान एक व्यक्ति रेलवे स्टेशन की ओर से आकर चैपला तहसील गेट के सामने आकर रूक गया, जिसके बाद उसे आवश्यक बल प्रयोग कर गिरफ्तार कर लिया गया। सूरज ने पूछताछ पर बताया कि वह एक बाघिन तथा उसके शावक को मारकर उनके अंगों की तस्करी के अपराध में अपने साथी दलवीर सिंह, भैया सिंह, अजय सिंह, सन्तराम तथा अभय सिंह नामक व्यक्तियों के साथ संलिप्त था। गिरफ्तारी से बचने के लिए वह मध्य प्रदेश से भागकर हापुड़ आ गया था और यहां अपनी पहचान छुपाकर रह रहा था। गिरफ्तार अभियुक्त को मध्य प्रदेश वन विभाग टीम के सपुर्द किया गया है। मध्य प्रदेश का अपराधी यूपी एसटीएफ के हत्थे चढ़ा
लखनऊ, उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने मध्य प्रदेश में वांछित एक कुख्यात वन्यजीव अपराधी को रविवार को सूबे के हापुड़ जिले में गिरफ्तार कर लिया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के उमरिया वन मण्डल में एक बाघिन और उसके एक शावक को मारकर उनके अंगों की तस्करी करने की घटना में वांछित अभियुक्त सूरज सिंह की हापुड़ में मौजूदगी की सूचना मिलने पर घेराबंदी की गयी थी। इसी दौरान एक व्यक्ति रेलवे स्टेशन की ओर से आकर चैपला तहसील गेट के सामने आकर रूक गया, जिसके बाद उसे आवश्यक बल प्रयोग कर गिरफ्तार कर लिया गया। सूरज ने पूछताछ पर बताया कि वह एक बाघिन तथा उसके शावक को मारकर उनके अंगों की तस्करी के अपराध में अपने साथी दलवीर सिंह, भैया सिंह, अजय सिंह, सन्तराम तथा अभय सिंह नामक व्यक्तियों के साथ संलिप्त था। गिरफ्तारी से बचने के लिए वह मध्य प्रदेश से भागकर हापुड़ आ गया था और यहां अपनी पहचान छुपाकर रह रहा था। गिरफ्तार अभियुक्त को मध्य प्रदेश वन विभाग टीम के सपुर्द किया गया है।