चंडीगढ़,पंजाब निकाय चुनाव में सत्तासीन कांग्रेस ने 32 में से 31 सीटों पर जीत दर्ज की है। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा है कि यह जीत नीतियों और योजनाओं को जनता का समर्थन दर्शाती है। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बताया ‘पटियाला में 60 सीटों में से 56 के नतीजे आ चुके हैं और सभी में कांग्रेस को जीत मिली है। इसी तरह जालंधर में 80 सीटों में से 77 के नतीजे आ चुके हैं और 63 पर हमारी जीत हुई है। अमृतसर में भी 85 में से 61 सीटों पर नतीजे आए हैं और 45 सीटों पर कांग्रेस को जीत मिली है।’
इस चुनाव में सत्तारूढ़ कांग्रेस, आम आदमी पार्टी (आप) और शिरोमणि अकाली दल-बीजेपी गठबंधन के बीच कड़ी टक्कर होने की बात कही जा रही थी। आम आदमी पार्टी निकाय चुनाव में अपना खाता भी नहीं खोल सकी। नतीजे आने के साथ ही यह साफ हो गया कि कांग्रेस को यहां जमीन पर लोगों का समर्थन मिला है।