विशाखापट्टनम, शिखर धवन का धमाकेदार नाबाद शतक और श्रेयस अय्यर की अर्धशतकीय पारी के साथ साथ चहल व कुलदीप यादव की घातक गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिया ने श्रीलंका को तीसरे और आखिरी वनडे में 8 विकेट से रौंदकर सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने नाबाद रहते हुए 85 गेंद पर 13 चौके और दो छक्के की मदद से अपना 12वां शतक (100 रन) बनाया। इसके साथ ही धवन ने आज वनडे में अपना चार हजार रन भी पूरा कर लिया। इससे पहले कुलदीप यादव और युजवेंद चहल ने अपनी कलाईयों की जादूगरी दिखाकर श्रीलंका को इस निर्णायक मैच में पूरे 50 ओवर भी नहीं खेलने दिया और 215 रन पर समेटने दिया । और बाद धवन शतकीय और श्रेयस अय्यर की अर्धशतकीय पारी के साथ साथ दिनेश कार्तिक की सधी हुई बल्लेबाजी के चलते 32.1 ओवर में 219 रन बनाकर मैच को जीत लिया। बेहतरीन गेंदबाजी के लिए चाइनामैन के नाम से मशहूर कुलदीप यादव को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा आज कुछ खास नहीं कर पाये और महज 7 रन बनाकर आउट हुए। रोहित के आउट होने के बाद मैदान पर उतरे श्रेयस अय्यर ने मौजूदा सीरीज में लगातार दूसरा अर्धशतक जमाया, लेकिन अपने स्कोर को शतक में नहीं बदल पाये और एक खराब शॉट खेलकर परेरा के शिकार हुए। आउट होने से पहले अय्यर ने 63 गेंद पर 8 चौके और एक छक्के की मदद से 65 रन बनाये। अय्यर और धवन के बीच दूसरे विकेट के लिए 135 रन की साझेदारी बनी।
इससे पहले कुलदीप यादव और युजवेंद चहल ने यहां फिर से अपनी कलाईयों की जादूगरी दिखाकर श्रीलंका के शुरुआती दबदबे को खत्म किया जिससे भारत तीसरे और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में अपने इस प्रतिद्वंद्वी को 215 रन पर समेटने में सफल रहा। कुलदीप ने 42 रन देकर तीन और चहल ने 46 रन देकर तीन विकेट लिये।
ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने 49 रन देकर दो विकेट हासिल किये जबकि जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार ने एक एक विकेट हासिल किया जिससे भारत ने इस निर्णायक मुकाबले में श्रीलंका को 44.5 ओवर तक ही क्रीज पर टिकने दिया। श्रीलंकाई पारी का आकर्षण सलामी बल्लेबाज उपुल थरंगा की 82 गेंदों पर खेली गयी 95 रन की पारी रही जिसमें उन्होंने 12 चौके और तीन छक्के लगाये। थरंगा ने सदीरा समरविक्रम (42) के साथ दूसरे विकेट के लिये 121 रन जोड़े. श्रीलंका ने अपने आखिरी आठ विकेट 55 रन के अंदर गंवाये।