कांग्रेस में होगा बड़ा फेरबदल,नई जान फूंकने वाले चेहरे बढ़ेंगे आगे -राहुल

नई दिल्ली, कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राहुल गांधी ने कांग्रेस में आमूलचूल परिवर्तन और नए चेहरों का संकेत दिया है। कांग्रेस मुखपत्र नैशनल हेराल्ड को दिए पहले साक्षात्कार में उन्होंने साफ किया कि पार्टी में बड़े फेरबदल किए जाएंगे और लोगों को उत्साहित करने वाले चेहरों को आगे किया जाएगा।
आरएसएस और बीजेपी की तुलना में कांग्रेस के कमजोर संगठन को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में राहुल गांधी ने कहा, ‘कांग्रेस को अभी काफी काम करना है। बहुत से ऐसे नए लोग हैं, जिन्हें हमें आगे लाना होगा। कांग्रेस में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। कांग्रेस के पास ऐसी प्रतिभाएं हैं, हमें उनकी प्रतिभा का इस्तेमाल करना है। यह ध्यान रखना होगा कि कांग्रेस के खिलाफ एक सुनियोजित प्रचार अभियान चल रहा है और हम देश को कांग्रेस का असली चेहरा दिखाना चाहते हैं। आने वाले दिनों में आप ऐसे लोगों को देखेंगे, जिन्हें देखकर आप उत्साहित हों, जिन्हें देखकर आप कह सकेंगे कि हां देखो यह व्यक्ति आया है मैं जिसके साथ जुड़ना चाहता हूं। मैं ऐसे ही लोगों के साथ जुड़ना चाहता हूं, जो सौम्य हैं, और मजबूत हैं।’
जब उनसे पूछा गया कि वह क्या वह पार्टी को ऊपर से नीचे तक या नीचे से ऊपर तक बदलने वाले हैं तो राहुल ने कहा, ‘हां, दरअसल यह मेरी योजना नहीं है। यह कांग्रेस पार्टी की इच्छा है कि वह बदले, विकसित हो…मैं तो सिर्फ इसमें मदद करूंगा।’
सत्ताधारी पार्टी को निशाने पर लेते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा,’बीजेपी ने समाज को बांट दिया है। उन्होंने देश के लोगों के बीच एक तरह की दुश्मनी फैला दी है, और मेरा मानना है कि कांग्रेस की भूमिका लोगों के बीच एक सेतु, एक पुल बनने की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *