मुंबई, हाल ही में बॉलिवुड एक्टर वरुण धवन तब सुर्खियों में आए थे, जब उनका ई-चालान हुआ था। अब वह एक बार फिर चर्चा में हैं। हालांकि, इस बार वजह सोशल मीडिया पर उनकी पोस्ट की गई तस्वीर है। दरअसल, वरुण ने सिलाई करते हुए अपनी एक तस्वीर ट्विटर पर शेयर की है। यह तस्वीर उनकी आने वाली फिल्म ‘सुई-धागा’ की है, जिसमें उनके साथ एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा नजर आएंगी। फोटो में वरुण सिलाई मशीन पर दर्जी के रोल में कपड़े की सिलाई करते नजर आ रहे हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए वरुण ने लिखा है, हाथ-पैर का मेल गुरु, सुई-धागे का खेल शुरू! बता दें कि यह फिल्म 2018 में गांधी जयंती के मौके पर रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन शरत कटारिया कर रहे हैं। इसी महीने की शुरुआत में वरुण ने शूजित सरकार की फिल्म ‘अक्टूबर’ की शूटिंग पूरी की है। अप्रैल 2018 में रिलीज होने वाली इस फिल्म में वरुण बनिता संधू के साथ नजर आएंगे।
‘सुई-धागा’ में वरुण का पहला लुक सामने आया
