वैज्ञानिक विधि से बंद होगी भानुपर खंती,प्रोजेक्ट पर खर्च होंगे 40 करोड़ रुपए

भोपाल, भानुपर खंती को वैज्ञानिक विधि से बंद की जाएगी। इस प्रोजेक्ट पर 40 करोड़ रुपए खर्च होंगे। यहां पड़े कचरे से पैविंग ब्लाक सहित फर्टिलाइजर बनेगा। इसके लिए नगर निगम प्रशासन ने कंपनियों से ऑफर बुलाए थे। 22 को टेंडर सबमिट करने की आखिरी तारीख है और 23 दिसंबर तक टेंडर खोले जाएंगे। इसके बाद कंपनी का चयन होना है।
मालूम हो कि जनवरी से शहर का कचरा भानपुर खंती में डंप नहीं होगा, बल्कि आदमपुर छावनी स्थित नई लैंडफिल साइट में भेजा जाएगा। निगम आयुक्त प्रियंका दास पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर के सथ भानपुर खंती का निरीक्षण करने पहुंची। उन्होंने यह बात गौर को बताई। कचरे को नई लैंडफिल साइट और वहां तक कचरा गाड़ियों के पहुंचने के लिए निगम एप्रोच रोड बनवा रहा है। एप्रोच रोड बनाने में दर्जनभर निर्माण आ रहे थे, जिन्हें शुक्रवार को निगम के अतिक्रमण विरोधी अमले ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी में हटा दिया। दो तीन दिन पहले ग्रामीणों ने विरोध कर एप्रोच रोड का काम रुकवा दिया था। नगर यंत्री ओपी भारद्वाज ने बताया कि एप्रोच रोड का काम लगभग पूरा हो चुका है, वहीं नई लैंडफिल साइट के लिए गड्ढे हो चुके हैं। अब 21 दिसंबर तक लैंडफिल साइट पर लाइनर बिछाया जाना है, जो वाटर प्रूफ सीट होगा। इसके बाद यहां कचरा डाला जाएगा। ज्ञात हो कि महापौर आलोक शर्मा ने घोषणा की थी कि 30 दिसंबर के बाद भानपुर खंती में कचरा नहीं डलेगा। हाल ही में उन्होंने भानपुर खंती और आदमपुर छावनी स्थित नई साइट का निरीक्षण भी किया था। इसके बाद काम में तेजी लाने के निर्देश दिए थे। निगम आयुक्त दास ने अर्जुन नगर बस्ती, पंचशील नगर सहित 5 नंबर क्षेत्र और कमला पार्क क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को लेकर निरीक्षण किया। इस दौरान आयुक्त ने अर्जुन नगर नाले की सफाई के लिए जेसीबी मशीन को नाले तक ले जाने हेतु रैंप बनाने, बीएसयूपी के तहत बने आवासों की बाउंड्रीवाल की मरम्मत करने और राजाभोज सेतु की सफाई करने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *