नई दिल्ली, भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा ने शुक्रवार को एक घरेलू मुकाबले में इतिहास रच दिया। जडेजा ने सौराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन के इंटर-डिस्ट्रिक्ट टूर्नामेंट में खेले गए एक मुकाबले में एक ओवर में लगातार छह छक्के जड़ने का कारनामा कर दिया। इस मैच में जडेजा ने धुआंधार शतक जड़ते हुए अपनी टीम जामनगर की जीत में अहम भूमिका निभाई। टी20 क्रिकेट का यह मैच सौराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन के ‘बी’ मैदान पर सौराष्ट्र की एक अन्य टीम अमरेली के खिलाफ खेला गया। इस मैच में जड़ेजा ने सिर्फ 69 गेंदें खेलकर 154 रन की तेज पारी खेली। इस शतकीय पारी में जडेजा ने ऑफ-स्पिन गेंदबाज नीलम वामजा के एक ही ओवर में लगातार छह छक्के जड़ दिए। बता दें इन दिनों सीमित ओवर क्रिकेट में टीम इंडिया से बाहर चल रहे जडेजा ने इस घरेलू मैच में अपनी टीम जामनगर के लिए खेल रहे थे।
वह टीम के दूसरे बल्लेबाज दिव्यराज के साथ आरंभिक बल्लेबाज के रूप में खेलने आए और शुरुआत से ही आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया। जामनगर की पारी के 15वें ओवर में जब ऑफ स्पिन गेंदबाज नीलम वामजा ने गेंदबाजी शुरू की, तो जड़ेजा ने उनकी हर गेंद को बाउंड्री लाइन से बाहर का रास्ता दिखा दिया। इस तरह नीलम ने अपने सिर्फ दो ही ओवर में 48 रन लुटा दिए। जड़ेजा ने अपनी इस बेमिसाल पारी में कुल 15 चौके और 10 छक्के जड़े। उनकी इस विस्फोटक पारी के चलते जामनगर की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 239 रन का विशाल स्कोर खड़ा दिया। जडेजा आखिरी ओवर से पहले रन आउट हो गए। जडेजा की इस पारी की बदौलत जामनगर ने अमरेली पर 121 रन के अंतर से विशाल जीत दर्ज की।