कोलंबो,श्रीलंकाई टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को भारत के खिलाफ 20 दिसंबर से शुरू होने वाली तीन मैचों की सीरीज के लिए श्रीलंका की टी-20 टीम में शामिल नहीं किया गया है। इसके साथ ही सुरंगा लकमल और लाहिरू थिरिमाने को भी टीम से बाहर रखा गया है। खेल मंत्री धनंजय जयसेकरा की मंजूरी मिलने के बाद श्रीलंकाई क्रिकेट टीम की घोषणा की गई। इस सिरीज से मलिंगा को आराम दिया गया है, लेकिन इसकी कोई वजह नहीं बताई गई है। मलिंगा बांग्लादेश प्रीमियर लीग में खेल रहे थे। सीनियर खिलाड़ी सुरंगा लकमल और लाहिरु थिरिमाने को आराम दिया गया है। विश्व फर्नांडो और दासुन शनाका को उनकी जगह टीम में लिया गया है। पहला मैच 20 दिसंबर को कटक में खेला जाएगा। इसके बाद 22 दिसंबर को इंदौर में दूसरा और 24 दिसंबर को मुंबई में तीसरा टी-20 मैच होगा।
श्रीलंका की टीम इस प्रकार है:- थिसारा परेरा (कप्तान), उपुल थरंगा, एंजेलो मैथ्यूज, कुसाल परेरा, दनुष्का गुणाथिलका, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), असेला गुणरत्ने, सदीरा समरविक्रम, दासुन शनाका, चतुरंगा डिसिल्वा, सचित पतिराना, धनंजय डिसिल्वा, नुवान प्रदीप, विश्व फर्नांडो, दुशमंत चमीरा।