मुंबई,टीवी सीरियल ये हैं मोहब्बते की ‘इशि मां’ करोड़ों दर्शकों की बेहद चहेती हैं। आज उनका जन्मदिन है। जन्मदिन के लिए ‘इशी मां’ ने काम से छुट्टी भी ले ली है। वह जोर-शोर से अपना जन्मदिन मनाने में बिजी हैं। ये बात अलग है कि दर्शक उन्हें रील लाइफ में मरता हुआ देखना पसंद नहीं करते, लेकिन टीआरपी के चक्कर में सीरियल में इशिता को बार-बार मरना पड़ता है। इस मरने के चक्कर में ऐसा भी हो चुका है कि सीरियल में उनकी मौत की शूटिंग असल में उनकी मौत की खबर बनकर फैली और दर्शक भावुक हो गए। बस फिर क्या था, सोशल मीडिया पर हैश टैग ट्रेंड करने लगा। इस पूरी घटना से दिव्यांका इतना सदमें में चली गईं कि उन्हें खुद सामने आकर बताना पड़ा कि वह जिंदा हैं। दिव्यंका ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया- कोई खबर उड़ा रहा है कि मैं मर गई हूं। दोस्तों मैं जिंदा हूं। कृपया मेरे दोस्तों और परिवार के लिए अफवाहें उड़ा कर दिक्कत खड़ी ना करें। अब जब उनका जन्मदिन है, तो हमने बनाया है उनका एक वीडियो, जिसमें वह बार-बार मरती हुई नजर आ रही हैं। अरे असल जिंदगी में नहीं। सीरियल की शूटिंग के लिए।