गुजरात विधानसभा की 182 सीटों की 37 जगह होगी मतगणना

अहमदाबाद,गुजरात विधानसभा की 182 सीटों पर मतदान पूर्ण होने के बाद अब चुनाव आयोग ने मतगणना की तैयारियां शुरू कर दी हैं. फिलहाल कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में ईवीएम स्ट्रोंग में रखे गए हैं| 18 दिसंबर को राज्य के 37 स्थलों पर मतगणना की जाएगी, जिसमें ज्यादातर जिला मुख्यालयों पर संबंधित जिलों की सीटों पर वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से की जाएगी. अहमदाबाद के आंबावाडी स्थित सरकारी पॉलिटेकनिक, गुजरात कॉलेज और एलडी इंजीनियरींग कॉलेज में अहमदाबाद की 21 सीटों की मतगणना होगी. जबकि राजकोट शहर-जिले की 8 सीटों के वोटों की गिनती कणकोट इंजीनियरींग कॉलेज की जाएगी. वहीं सूरत की डॉ. एल एन्ड एस एस गांधी इंजीनियरींग कॉलेज, एसवीएन आईटी केन्द्र, आबाद में नलिनी अरविंद एन्ड टीवी पटेल आर्ट्स कॉलेज और बीजेवी एम कॉमर्स कॉलेज में मतगणना की जाएगी| चनाव आयोग ने मतगणना पर कडी नजर रखने के लिए 70 जितने स्पेशल ऑब्जर्वरों की नियुक्ति की है, जो कल तक अपने अपने मतगणना स्थलों पर पहुंच जाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *