लोगों पर चढ़ा फीफा का खुमार: 6.40 करोड़ में बिकी सबसे महंगी टिकट

नई दिल्ली,दुनिया में यदि किसी खेल का सबसे ज्यादा क्रेज हैं तो वहां फुटबाल है। इसी खेल का सबसे बड़ा महाकुंभ 2018 में रशिया में आयोजन होना है। कप शुरू होने में अभी सात महीने बाकी है लेकिन फुटबाल के क्रेजी प्रशंसकों ने पहले ही इस कप को हिट कर दिया है। वर्ल्‍ड कप के लिए सबसे महंगी टिकट एक मिलीयन की बेची गई है। यानी इंडियन करंसी के हिसाब से 6 करोड़ 40 लाख 69 हजार 400 रुपये में। टिकट खरीदने वाला रशिया के लूजनिक्की स्टेडियम,ओत्क्र्य्तिये एरिया स्टेडियम और क्रेस्टवस्की स्टेडियम में होने वाले 19 मैच देख सकेगा। इसका मतलब यह भी है कि टिकट होल्डर इसी टिकट पर ओपनिंग, सेमिफाइनल और फाइनल भी देख सकेगा। टिकट होल्डर को रिफ्रेंशमेंट, पार्किग के अलावा पर्सनल लॉबी दी जाएगी। बीते दिन वर्ल्ड कप का ड्रा निकाला गया। इसकी रस्म महान फुटबॉलर डियोगो माराडोना ने निभाई। कुल 32 देशों की टीमों को 8 ग्रुपों में बांटा गया है। हर ग्रुप में चार टीमें हैं। टूर्नामेंट नॉकआउट के आधार पर चलेगा। 11 शहरों के 12 स्टेडियम में कुल 64 गेम खेली जानी हैं। वर्ल्‍ड कप में 32 टीमें हिस्सा ले रही हैं। पिछला वर्ल्‍ड कप ब्राजील में हुआ था इसमें जर्मनी ने जीत दर्ज की थी।
अक्तूबर 2017 में ही वर्ल्‍ड कप विजेता के लिए राशि की घोषणा कर दी गई थी। इसके अनुसार चैंपियन टीम को 38 मिलीयन यानी 243 करोड़, 49 लाख, 75 हजार 400 रुपये मिलेंगे। जबकि रनर अप को 28 मिलीयन तीसरे नंबर पर रहने वाली टीम को 24 मिलीयन डॉलर तो चौथे नंबर की टीम को 22 मिलीयन डॉलर मिलेंगे। जबकि पांचवें से आठवें स्थान के लिए 16 मिलीयन प्रत्येक, नौवें से 16वें स्थान के लिए 12 मिलीयन प्रत्येक व 17वें से 32वें स्थान के लिए 8 मिलीयन प्रत्येक टीम को मिलेंगे। हालांकि रशिया की वर्ल्‍ड कप जीतने की दावेदारी को धक्का लगना भी तय है क्योंकि अभी कुछ दिन पहले ही ओलंपिक से रशिया को डोपिंग के मामले में बाहर कर दिया गया था। मैकलेरेन की डोपिंग संबंधी रिपोर्ट में 33 फुटबॉलरों का भी नाम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *