मुंबई, अभिनेत्री रानी मुखर्जी ने अपने बारे में एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। रानी ने बताया कि वह पहले वह हकलाया करती थीं। रानी ने अपनी इस कमजोरी पर उन्होंने जीत पाई और एक से बढ़कर एक किरदार निभाए। रानी मुखर्जी दो दशक से भी ज्यादा समय तक फिल्म इंडस्ट्री में रही हैं। इस दौरान उन्होंने कमाल की ऐक्टिंग की है और दर्शकों के दिलों पर राज किया है। यही वजह है कि फैन्स के लिए यह मानना मुश्किल है कि कभी रानी को हकलाने की समस्या थी। एक अखबार को दिए इंटरव्यू में रानी ने कहा है कि उनका भाई उनसे 5 साल छोटा है। वह हकलाया करता था। ‘बचपन में उसकी तरह बोलने की आदत हो गई और मैं भी हकलाने लगी। हालांकि 22 सालों में मैंने अपनी इस कमजोरी को अच्छे से ढक लिया। मुझे खुशी है कि मैं अपनी कमजोरी को अपनी ताकत बनाने में कामयाब रही’, रानी ने कहा। अपने फिल्मी करियर के दौरान रानी ने कई बुलंदियों को छुआ है। इससे पहले उन्होंने कभी भी अपनी इस समस्या का जिक्र नहीं किया। अब उन्होंने अपनी इस समस्या के बारे में खुलकर बताया।