भारत-श्रीलंका टी-20 के लिए इन्दौर में ऑफलाइन टिकटों की बिक्री शनिवार से शुरू होगी

इन्दौर, इन्दौर के होलकर स्टेड‍ियम में भारत-श्रीलंका के बीच 22 दिसम्बर को होने वाले टी-20 मुकाबले के लिए टिकटों की ऑफलाइन बिक्री शनिवार 16 नवम्बर को सुबह 9 बजे से शुरू होगी। टिकटों को लेकर प्रशंसकों में भारी उत्साह देखा जा रहा है, मैच देखने की चाह के लिए लोग 24 घंटे पहले ही कतार में खड़े खड़े नज़र आए। इन्दौर में चाहे आईपीएल के मैच हो, अंतर्राष्ट्रीय वन-डे मैच हो या फिर टेस्ट मैच, 27 हजार दर्शक क्षमता वाला होलकर स्टेडियम पैक ही रहता है। इन्दौर में होने वाले पहले अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मुकाबले के लिए इन्दौर के क्रिकेट प्रेमियों की बेकरारी देखते ही बनती है।
:: सामान्य श्रेणी के गैलरी टिकटों की बिक्री आज, स्टुडेंट कंसेशन के टिकट 18 को मिलेंगे ::
सामान्य श्रेणी के ईस्ट व वेस्ट गैलरी के टिकट 16 दिसम्बर को सुबह 9 बजे से होलकर स्टेडियम की ईस्ट गैलरी में टिकट काउंटर्स से बेचे जायेंगे। इन्हीं टिकट काउंटर्स पर स्टुडेंट कंसेशन ईस्ट व वेस्ट गैलरी के टिकट 18 दिसम्बर को सुबह 9 बजे से मिलेंगे। टिकटों को प्राप्त करने के लिए महिलाओं को नरेन्द्र हिरवानी गेट से प्रवेश दिया जायेगा, जबकि पुरूषों को स्वामी विवेकानंद गेट से प्रवेश मिलेगा। सामान्य व स्टुडेंट कंसेशन श्रेणी के टिकट प्रात: 9 बजे से कोटा खत्म होने या रात्र‍ि 9 बजे तक बेचे जायेंगे।
सामान्य श्रेणी के लिए एक व्यक्ति अधिकतम 2 टिकट ही खरीद सकेगा। टिकट खरीदने के लिए क्रिकेट प्रेमियों को पहचान पत्र (आधार कार्ड, ड्रायविंग लायसेंस, पैन कार्ड आदि) की फोटोकॉपी भी जमा करानी होगी। जबकि स्टुडेंट कंसेशन के टिकट एक विद्यार्थी एक ही टिकट खरीद सकेगा। विद्यार्थी को अपने संस्थान का वैध फोटो पहचान पत्र व उसकी छायाप्रति टिकट खरीदते वक्त प्रस्तुत करना होगी, इसके बगैर टिकट नहीं दिया जायेगा। केवल कैश में ही टिकट खरीदें जा सकेंगे। डेबिट/क्रेडिट कार्ड व अन्य माध्यम पेमेंट स्वीकार्य नहीं होगा।
:: दिव्यांगों के टिकट 19 को मिलेंगे ::
19 दिस. को दिव्यांगों के लिए साउथ पैवेलियन ब्लॉक व वेस्ट गैलरी ब्लॉक के टिकट होलकर स्टेडियम की ईस्ट गैलरी की टिकट ख‍िड़की से बेचे जायेंगे। दिव्यांग श्रेणी का टिकट एक व्यक्त‍ि को एक ही टिकट दिया जायेगा। टिकट ख‍िड़की तक जाने के लिए दिव्यांगों को नरेन्द्र हिरवानी गेट से प्रवेश दिया जायेगा। दिव्यांग श्रेणी के टिकट प्रात: 9 बजे से कोटा खत्म होने या सायं 6 बजे तक बेचे जायेंगे।
:: ये है टिकट दरें ::
गैलरी टिकटों के लिए ईस्ट गैलरी (लोअर) 500 रू., ईस्ट गैलरी (फस्ट व सेकेंड टियर) 750 रू., वेस्ट गैलरी (लोअर) 650 रू., वेस्ट गैलरी (फस्ट व सेकेंड टियर) के लिए टिकट दर 900 रू. निर्धारित है। इसी प्रकार स्टुडेंट कंसेशन के गैलरी टिकटों के लिए ईस्ट गैलरी (लोअर) 450 रू., ईस्ट गैलरी (फस्ट व सेकेंड टियर) 700 रू., वेस्ट गैलरी (लोअर) 600 रू., वेस्ट गैलरी (फस्ट व सेकेंड टियर) के लिए टिकट दर 850 रू. निर्धारित है। दिव्यांग श्रेणी के लिए पैवेलियन ब्लॉक का टिकट 2240 रू. व वेस्ट गैलरी ब्लॉक का टिकट 250 रू. का है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *