पणजी, गोवा के पशुपालन मंत्री मौविन गोडिन्हो ने कहा है कि गोवा में गोमांस की कोई कमी नहीं है। उन्होंने यह कहा कि राज्य का एकमात्र वैध बूचड़खाना अपनी पूरी क्षमता के साथ नहीं चल रहा है। कांग्रेस विधायक फ्रांसिस्को सिल्वेरिया के एक सवाल का जवाब में मंत्री ने कहा कि गोवा का एकमात्र वैध बूचड़खाना गोवा मीट कॉम्प्लेक्स पड़ोसी राज्यों में मवेशियों के परिवहन की इजाजत के मुद्दे की वजह से पर्याप्त संख्या में मवेशियों का वध करने में सक्षम नहीं हो पा रहा है। कांग्रेस नेता जानना चाहते थे कि नियमित व पर्याप्त मात्रा में गोमांस की आपूर्ति सरकार द्वारा सुनिश्चित की गई है या नहीं।
भाजपा की अगुवाई वाली गठबंधन सरकार में मंत्री गोडिन्हो ने अपने लिखित जवाब में कहा, ‘कमी की कोई सूचना नहीं है।’ राज्य के मांस कारोबारियों ने गोमांस की कमी की चेतावनी दी है। उन्होंने मवेशियों को बूचड़खाने ले जाने के दौरान गोरक्षकों द्वारा उत्पीड़न किए जाने का आरोप लगाया। इस वजह से वे गोवा में गोमांस बेचने के लिए फ्रोजन गोमांस आयात करने को मजबूर हैं।’